Connect with us

जोबट

जोबट – नगर के वार्ड सात के बेहद सकड़े मार्ग के चौड़ीकरण की लंबे समय से उठ रही मांग ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

हरीश सोनी की कलम से 😎

जोबट – यहां नगर के वार्ड सात के मुख्य विनोवा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर रहवासी लंबे समय से मांग कर रहे है ।बता दे की यह मार्ग पूरा चौड़ा है लेकिन मुहाने पर आकर बागड़ के कारण एवं बागड़ के पास बनी नाली भी व्यवस्थित नही होने के कारण मार्ग बहुत साकड़ा हो गया है ।वहीं यह नगर का मुख्य मार्ग एवं व्यापारिक केंद्र होने के चलते यहां वाहनों का निरंतर आवागमन रहता है जिससे आए दिन वाहनों के कारण आवागमन बाधित हो जाता है जिससे रहवासियों और आने जाने वाले आमजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोबट स्टेट की स्थापना के समय स्टेट टाइम के राजा भीमसिंह ने प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से इस मार्ग से सटी भूमि पर पुलिस थाने का निर्माण करवाया था वहीं यहां पर बनी बागड़ के कारण मार्ग बहुत ही सकड़ा हो चुका है । बता दे की यह पुलिस थाना यहां से विभिन्न स्थानों से स्थानांतरित होकर अब बाग रोड पर नवीन पुलिस थाने की स्थापना हो चुकी है और वहां से पुलिस प्रशासन अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहा है ।

वार्ड एवं नगरवासी लंबे समय से जनहित में मांग कर रहे है की यहां से बागड़ को हटाकर एवं नाली को व्यवस्थित करके मार्ग को चौड़ा किया जाए जिससे यहां आने जाने वालों को समस्याओं का सामना न करना पड़े ।और नाली के कारण हमेशा गंदगी बनी रहती है उससे निजात मिल सके ।

इस विगत 10 जून को नगरवासियों ने भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री माया पटेल की उपस्थिति में नगर परिषद की अध्यक्ष रमिला दीपक चौहान को ज्ञापन दिया था जिसकी खबर नईदुनिया में 11 जून को प्रकाशित हुई थी ।

जिसके बाद प्रशानिक अधिकारी एसडीएम देवकीनंदन सिंह, सीएमओ आरती खेडेकर, नगर परिषद उपाध्यक्ष संजय वाणी और नगर परिषद के अन्य कर्मचारियों ने यहां का दौरा कर वार्ड एवं नगरवासियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों ने आश्वाशन दिया की इस और जल्द से जल्द कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा ।

जवाबदारों का क्या है कहना ……. ✍️

इनका कहना है

नगर के वार्ड सात के मुख्य व्यवसायिक केंद्र विनोवा मार्ग के सकडे प्रवेश द्वार के कारण स्वच्छता एवं आवागमन में परेशानी से मुक्ति मिल सकती है यदि पुराने पुलिस थाने की फेंसिंग बागड़ को पांच से छह फीट पीछे हटा कर मार्ग को चौड़ा किया जा सकता है ।

राधेश्याम आर वाणी वार्डवासी

हमारा यहां से प्रतिदिन आना जाना होता है लेकिन मार्ग सकड़ा होने के कारण कई बार आवागमन बाधित होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नगरीय प्रशासन से निवेदन है की जनहित के लिए इस समस्या को जल्द से जल्द हल करवाए ।

प्रदीप जैन वार्डवासी एवं अध्यक्ष जैन समाज

वार्ड वासियों ने विगत कुछ दिनों पहले मार्ग की समस्या को लेकर मुझे जानकारी दी थी जिसके बाद मैंने नगर परिषद अध्यक्ष को अवगत कराया है ।

श्रीमती शीतल संजय सोमानी
पार्षद वार्ड 07

यह नगर हित और जनहित का मुद्दा है और मेरा प्रशासन से निवेदन है की इस रोड का काम जल्दी ही शुरू होने वाला है इसके पहले यदि यह बागड़ पीछे हटाकर रोड चौड़ा कर दिया जाए तो जनहित में आमजनों को बहुत सुगमता होगी ।

नगर परिषद उपाध्यक्ष
संजय वाणी

वार्डवासियो ने पिछले दिनों नगर परिषद में विनोव मार्ग की समस्या संबंधित आवेदन दिया था जिसके बाद मेने उक्त जगह का दौरा कर मामला संज्ञान में लिया और इसके लिए एसपी साहब को पत्र भेजा है ।

श्रीमति आरती खेडेकर सीएमओ जोबट

वार्ड 07 के मार्ग की समस्या को लेकर सीएमओ ने मुझे इस बारे में बताया था लेकिन वो इससे संबंधित एक पत्र मुझे भेजे ताकि मैं प्रस्ताव बनाकर एसपी साहब को अवगत करा सकू और जनहित के लिए इस समस्या को हल करने के लिए उनकी स्वीकृति के पश्चात मार्ग को चौड़ा किया जा सके ।

एसडीओपी नीरज नामदेव

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ13 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ13 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ13 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ13 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!