Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – होटल – ढाबों पर खुलेआम परोसी जा रही शराब , आबकारी विभाग नहीं कर रहा कार्रवाही ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

चाँदी काटने में लगे साहब ।

अलीराजपुर – सारे नियमों व कानून को ताक पर रखकर होटलो व ढाबों में शराब जमकर परोसी जा रही है, और प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। आलीराजपुर ज़िला मुख्यालय पर कई होटल व ढाबे है, जो ग्राहकों को लुभाने के लिए शराब का प्रबंध करते है, जिससे वे मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। होटल व ढाबों पर शराबी अक्सर नशे में विवाद करते है। अभी कुछ दिनों पहले का एक विडीयो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शराबी युवक ने शराब की होटल के संचालक पर नशे में धारदार हथियार से हमला कर दिया। गनीमत रही कि शराब की होटल का संचालक हथियार के लकड़ी में से निकल जानें से बच गया। शराब के नशे में इस तरह की घटनाएं नगर के होटल ढाबों में आए दीन होती रहती हैं। शराबी शराब के नशे में विवाद करते रहते हैं। शराबियो की वजह से नगर का माहौल खराब होता है। शराब के नशे में लोग कई बार तो बेशर्मी पर उतारू हो जाते है। शाम होते ही ढाबों व होटलो में शराबियो का जमघट लग जाता है। कई बार तो शराबी दिन के समय भी शराब के नशे में घूमते रहते है। यह नहीं है कि आबकारी विभाग को इसकी खबर नही है, लेकिन न जाने क्यों वह भी कार्रवाई नहीं कर रहे है ।

वाइरल वीडियो , सीसीटीवी फुटेज ।

होटल-ढाबों में अवैध शराब बिक्री

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। लेकिन आबकारी महकमा की सुस्ती से प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। हाल यह है कि होटलों व ढाबों की आड़ में अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है। जहां पर बार की तरह ग्राहकों को शराब परोसी जाती है। अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे ढाबा व होटल मालिक इस धंधे से चांदी काटने में मशगूल हैं। शाम होते ही होटलें व ढाबे मयखाने बन जाते है। इन ढाबा संचालकों के हौसले इतने बुलंद है कि रात की बात तो दूर ये ग्राहकों को दिन के समय भी बाहर बैठकर खुलेआम शराब परोसने में गुरेज नहीं करते है ।

शराब पिलाने अलग से कमरे की व्यवस्था

होटलों और ढाबा संचालक होटल पर आने वाले लोगों के लिए शराब परोस रहे हैं। शराबियों को बैठने के लिए अलग से कमरे भी बने है। वहीं शराब के साथ पानी, सलाद व नमकीन की व्यवस्था की जाती है। शहर के समस्त ढाबों और होटलों में खुलेआम शराब परोसी जाती है ।

होटलों व ढाबों के पीछे बोतलों के ढेर

होटलों व ढाबों पर अवैध शराब के कारोबार का पता इनके पीछे लगे बोतलों के ढेर से चलता है। शराब पीने के बाद लोग बोतल को वहीं छोड़कर चले जाते है। जिसे होटल व ढाबा संचालक इक्कठा करता है। इन होटल-ढाबों की पड़ताल करने को लेकर आबकारी विभाग को भी फिक्र नहीं है। ऐसे में इन मनमर्जी से दर्जनों होटल-ढाबों का संचालन किया जा रहा है। जहां लोगों को खुलेआम शराब परोसी जा रही है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ8 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ8 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ8 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ9 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ9 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!