Connect with us

RATLAM

सांसद श्री डामोर तथा श्रीमती सूरज डामोर की उपस्थिति में स्वास्थ्य जागरुकता कार्यशाला आयोजित की गई

Published

on

सांसद श्री डामोर तथा श्रीमती सूरज डामोर की उपस्थिति में

स्वास्थ्य जागरुकता कार्यशाला आयोजित की गई

रतलाम मातृ चिंतन एवं महिला जनप्रतिनिधियों की स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित सोमवार को रतलाम शहर में कालिका माता धर्मशाला में मातृ चिंतन एवं महिला जनप्रतिनिधियों की स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में सांसद श्री गुमानसिंहजी डामोर, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, कार्यक्रम की सूत्रधार श्रीमती सूरज डामोर, विश्व मांगल्य सभा की श्रीमती वैशाली जोशी, श्रीमती पूजा ताई पाठक, समाजसेवी डॉ. सुलोचना शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग श्री रविंद्र मिश्रा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री अंकिता पंड्या, लेखा अधिकारी जिला पंचायत एवं रतलाम श्रीमती प्रीति डेहरिया, सरपंच जनपद सदस्य एवं पार्षद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

श्रीमती सूरज डामोर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व मांगल्य सभा के उद्देश्यों को एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तारपूर्वक समझाया। सांसद श्री गुमान सिंह डामोर द्वारा मातृशक्ति को राष्ट्र शक्ति बताते हुए माता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सभी से आह्वान किया गया एवं क्षेत्र की महिला जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए यह भी कहा गया कि आप अपनी शक्ति को पहचाने एवं स्त्रियों के संपूर्ण विकास के लिए अधिक से अधिक कार्य करें। पद्मश्री डॉ. लीला जोशी द्वारा अपने उद्बोधन में यह कहा गया कि यदि माता स्वस्थ होती है तभी उसकी संतान स्वस्थ हो पाती है। सबसे पहले माता के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना होगा एवं महिलाओं को स्वयं अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

विश्व  मांगल्य सभा की नागपुर से पधारी श्रीमती वैशाली जोशी द्वारा भारतीय इतिहास के वीर योद्धाओं एवं महान विभूतियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर यह रेखांकित किया गया कि इन सारे महान व्यक्तित्व की माताएं कितनी महान रही होगी एक महान माता ही महान राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। विश्व  मांगल्य सभा की श्रीमती पूजा ताई पाठक द्वारा माताओं के लिए जरूरी सभी अत्यावश्यक उपायों को अपनाने हेतु संबोधित किया गया एवं यह भी कहा गया कि माता को स्वयं के बच्चों पर पूर्ण रुप से ध्यान देकर उनके चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभानी है जिससे कि महान राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में महिलाओं से यह अपील की गई कि यदि वे स्वयं स्वस्थ रहेंगी तभी वे अपने परिवार एवं अपनी संतति का पूर्णरूपेण ध्यान रख पाएंगी।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपस्थित महिला जनप्रतिनिधियों की स्वास्थ्य जांच की जाकर बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, बीएमआई तथा बूस्टर डोज भी लगाया गया। संचालन व्याख्याता सीएम राइज स्कूल श्रीमती सीमा अग्निहोत्री एवम जिला आनंदम क्लब अध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री अनिल जैन परियोजना अधिकारी मबावि, श्रीमती अर्चना माहौर परियोजना अधिकारी मबावि एवं श्री सत्यनारायण सहायक वर्ग 1 मबावि का रहा। कार्यक्रम में समस्त पर्यवेक्षक एवं क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहे।

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ13 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ13 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ13 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ13 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!