Connect with us

जोबट

जोबट – अधिक पैसा कमाने की चाहत में कान्हा ने रच दी लूट की झूठी कहानी महज़ 05 दिन में पुलिस ने लूट की गुत्थी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

एसडीओपी श्री नीरज नामदेव एवं जोबट टीआई ।
लूट का सामान बरामद ।
घटना खुलासा करते हुए जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव ।

जोबट – प्रेसवार्ता में SDOP जोबट नीरज नामदेव ने घटना का खुलासा करते हुये बताया की दिनांक 24.08.2022 को फरियादी कन्हैयादास उर्फ़ कान्हा ने थाने आकर सूचना दी की मै खाचरोद जिला उज्जैन का रहने वाला हूँ वर्तमान में अलीराजपुर में रहकर विवो कंपनी में डेली कलेक्शन का काम करता हूँ आज में मोबाईल कलेक्शन लेने के लिये मेरी मो.सा. से आंबुआ साँई मोबाईल शाँप से मोबाईल शाँप से 15 हजार रुपये, अली अजगर मोबाईल शाँप भाबरा से 20 हजार रुपये व मुस्तफा मोबाईल शाँप बरझस से 30 रुपये का कलेक्शन कर रिंगोल होते हुए सेजावाडा जा रहा था ग्राम रिंगोल में करीब एक पल्सर मो.सा. पर तीन व्यक्ति आये व मुझे चाकु से हमला कर मेरा बेग छिनकर ले गये जिसमे आई डेली कलेक्शन के 65 हजार रुपये व पुर्व के डेली कलेक्शन के 45 हजार रुपये कुल एक लाख दस हजार रुपये लुटकर ले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आज़ादनगर में अपराध धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया

चोटिल अवस्था में चौकी आया था कन्हैया
SDOP द्वारा बताया गया कि लूट होने के बाद कन्हैया दास जब चौकी पर आया तो उसके कपड़ों में खून लगा हुआ था तथा दाहिने हाथ से भी खून निकल रहा था,पुलिस ने तत्काल उसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बरझर में भेजा।उपचार बाद पुलिस कन्हैया को लेकर घटनास्थल ग्राम रिंगोल आम सड़क लेकर गयी जहाँ उसने अपने साथ घटी लूट की कहानी पुलिस को बताई।

ऐसे हुआ खुलासा विवेचना के दौरान फरियादी शुरु से ही पुलिस को गुमराह करता रहा जिससे फरियादी संदिग्ध प्रतीत हुआ,CCTV फ़ुटेज तथा साइबर टीम की सहायता से पुलिस टीम व्दारा फरियादी से पूछताछ की गयी जिसमें फरियादी द्वारा अधिक रुपया कमाने ,उधारी चुकाने के लिये डेली कलेक्शन के रुपये हडपने की साजिस अपने दोस्त राजेश के साथ की गई एवं एवं रुपये को अज्ञात बदमाशो व्दारा छिन लेने की मनगढत कहानी बनाई गई । पुलिस टीम व्दारा संदेही राजेश पिता जगदीश चौहान नि.खाचरोद से पूछताछ करने पर बताया कि फरियादी कन्हैयादास मेरा दोस्त है हम दोनो ने दिनांक 23.08.22 को मोबाईल पर झुठी रिपोर्ट लिखाकर पैसे कमाने का प्लान बनाया था जो फिर कन्हैयादास के कहने पर दिनांक 24.08.22 को खाचरोद से दाहोद ट्रेन से आया एवं दाहोद से कस्बा चन्द्रशेखर आजाद नगर बस से आया जहा मैं कन्हैयादास से मिला वो मुझे अपनी मोटर सायकिल पर बैठाकर गाव से घुमाते हुए गरबाडा तक छोडने गया था उसने अपने पैसे का बैग मुझे दे दिया ओर फिर मैं वापस गरबाडा से वापस दाहोद ओर वहा से ट्रेन से खाचरोद चला गया । कन्हैयादास एवं उसके साथी राजेश चौहान से माल मश्रुका बरामद किया गया । उपरोक्त घटना का खुलासा श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह जिला अलीराजपुर के मार्ग दर्शन एवं श्रीमान अति.पुलिस अधिक्षक महोदय अलीराजपुर श्रीमान एस.आर.सेंगर, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस) श्रीमान नीरज नामदेव के निर्देशन में गठित ठीम थाना प्रभारी चन्द्रशेखर आजाद नगर विजय देवडा,चौकी प्रभारी बरझर अखिलेश मंडलोई,सउनि फारुख खान, सउनि संतोष राजपुत, सायबर सेल अलीराजपुर टीम आर. 65 विशाल आर. 105 प्रमोद, आर. 86 जयकिशन, आर. 508 दिनेश, आर. 184 आनंद, एस.ए.एफ. प्रआर 1152 सत्यबीरसिंह, आर 1126 संजयअरजरिया, आर 924 भगवानसिंह, आर 98 महेश का सराहनीय कार्य रहा ।पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु सम्पूर्ण टीम को पुरुष्कृत करने की बात कही गयी है

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

झाबुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त किए

झाबुआ3 hours ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ3 hours ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर20 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!