Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – चाँदपुर नाबालिग पीडिता का अपहरण करने वाले आरोपीगण को 2-2 वर्ष का कारावास व जुर्माना ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – नाबालिग पीडिता का अपहरण करने वाले आरोपी खुमला पिता तेरसिंह व ईकराम पिता तेरसिंह निवासी चांदपुर को माननीय विशेष सत्र न्‍यायाधीश अलीराजपुर ने कसूरवार मानते हुए आरोपी को धारा 363 भारतीय दण्‍ड संहिता में 2-2 वर्ष का कारावास दो-दो हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया। अतिरिक्‍त जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री पी0एस0 ओहरिया ने बताया कि घटना दिनांक 11 नंवबर 2020 सुबह 09 बजे की हैं पीडिता अपनी छोटी बहन के साथ थोडसिंधी में टेलर के यहां कपडे सिलाने पिता को कहकर गई थी और कपडे सिलावाने डालकर पीडिता व उसकी बहन थोडसिंधी पंचायत के पास जा रही थी तभी आरोपी विधि विरूद्ध किशोर अपने दो लोग ईकराम और खुमला के साथ आया और पीडिता को विधि विरूद्ध किशोर की पत्‍नी बनाने के लिए व उसकी छोटी बहन को तूफान गाडी में जबरजस्‍ती चांदपुर लेकर गए। तूफान गाडी में कोई सवारी नहीं थी पीडिता को आरोपी ईकराम के घर दो दिन रखा और आरोपी विधि विरूद्ध किशोर ने पीडिता के साथ दुष्‍कर्म किया। पीडिता की बहन को अलीराजपुर ले जाकर उसके घर भेज दिया। पीडिता को आरोपी विधि विरूद्ध किशोर ने खुमला के घर रखकर पीडिता के साथ जबरजस्‍ती कई बार दुष्‍कर्म किया। घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना सोण्‍डवा में की गई। उक्‍त आरोपीगण के विरूद्ध थाना सोण्‍डवा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध में अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र अलीराजपुर न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। माननीय विशेष सत्र न्‍यायाधीश अलीराजपुर द्वारा साक्षियों के समर्थन के आधार आरोपी खुमला पिता तेरसिंह व ईकराम पिता तेरसिंह को धारा 363 भारतीय दण्‍ड संहिता में 2-2 वर्ष का कारावास एवं दो-दो हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया। प्रकरण का संचालन अतिरिक्‍त जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री पी0एस0 ओहरिया द्वारा किया गया। यह जानकारी मीडिया सेल प्रभारी अभियोजन एडीपीओ निर्मला चौहान ने दी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!