Connect with us

झाबुआ

सरकार की निशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना को किस तरह भ्रष्टो की मिली भगत से लग रहा पलिता ।

Published

on


सेल्समेनो की भूमिका भी संदिग्ध- प्रशासन को लेना होगा संज्ञान कमलेश मावी
झाबुआ । केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार गरीबों के कल्याण के लिये विभिन्न जनहितेषी योजनाओं का संचालन कर रही है, तथा सरकार का दावा है किइन योजनाओं के लागुू होने से गरीब, आदिवासी,वंचित एवं समाज मे सबसे आखरी पायदान वाले ऐसे जरूरत मंद लोगों को इससे लाभान्वित किया जारहा है । सरकार की निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना भी इसी कडी मे एक महत्वपूर्ण योजना है । किन्तु इस योजना को भी सरकारी अफसरों से मिली भगत करके बिचौलिये एवं भ्रष्टो द्वारा पलिता लगाया जारहा है । ऐसे में गरीबों को उनके हक्क का सामान मिलने की बजाय बिचौलियों एवं अधिकारियों की जेबों का ही भार बढ रहा हे । ऐसे मे यहिी कहना सार्थक होगा कि सरकार को फ्री अनाज वाली योजना बंद कर देना चाहिए । क्योंकि सरकारी योजनाएं तो चालू कर देती है परंतु उसका उसका क्रियान्वयन ठीक तरिके से अधिकारी लोग नहीं करते हैं और ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता आवाज उठाता है तो उसको दबा दिया जाता है । 17 प्रकार के सवाल उनसे किया जाते हैं, भ्रष्टाचारी इतने हावी हो गए हैं कि मात्र 50 प्र्रतिशत ही लोगों को सरकार की फ्री योजना का लाभ मिल रहा ह,ै वह भी धार झाबुआ अलीराजपुर इन 3 जिलों में हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओं की जागरूकता के कारण । गांव गांव जाकर इन कार्यकर्र्ताओ द्वारा गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना का प्रचार प्रसार किया जारहा है, परंतु भ्रष्टाचारी लोग उनको भी दबाने का प्रयास कर रहे हैं । बिती रात की घटना का उल्लेख करें तो ग्राम-सागिया के सेल्समैन द्वारा रात की 11-00 बज ेअपने घर से गरीब जनता का खाद्यान्न सरकारी कट्टे बदल बदल कर एक आईशर एवं एक पिकअप में भरा जारहा था । गुप्त सूचना मिलने पर संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच चुके थे । परंतु उनको भनक लग गई तो तुरंत ही उन्होंने सरकारी गेहूं वापस उतार लिए गए। इसी वक्त कलमोड़ा मैं एक बंगाली डॉक्टर के यहां वाहन खाली करवा रहे थे । कुछ अन्तराल के बाद कुछ हम्माली करने लोग भाग गए । पूछताछ करने पर वाहन मालिक सही जानकारी नहीं दे पाया और बंगाली डॉक्टर की भी बोलती बंद हो गई । वाहन मालिक ने तुरंत ही सेल्समैन को फोन लगाया सेल्समैन आया जब उससे जानकारी मांगी गई तो उसने बताया इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है । अगर शासन प्रशासन सेल्समैन के ऊपर तुरंत कार्यवाही नहीं करता है तो दूसरे सेल्समैन के हौसले और बुलंद भी हो जाएंगे । इसलिए प्रभावी कार्यवाही होना चाहिए अन्यथा कुछ दूसरा कदम भी उठा सकता है । यदि गा्रमीणजन जागृत हो कर कुछ कदम उठाते है तो निश्चित ही इसकी जिम्मेवरीह क्या प्रशासन लेगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से बिगड़ती यातायात व्यवस्था……… यातायात विभाग चालानी कारवाई में व्यस्त

झाबुआ16 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ16 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ16 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ16 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!