Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दिवंगत कर्मचारी की पत्नि को 30 लाख का चैक एसपी श्री मनोज कुमार सिंह द्धारा दिया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


थाना जोबट मे तैनात रहे दिवंगत कर्मचारी स्व0कार्य0प्रधान आरक्षक मानसिंह भुरा की 1 अप्रेल 2022 को वाहन दुर्घटना में मृत्यु हुई थी ।

परिजनों को चैक प्रदान करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ।

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना जोबट में तैनात रहे कार्य0प्र0आर0 मानसिंह भुरा दिनांक 01-04-22 को शासकीय कार्य के दौरान ग्राम हरदासपुर से जोबट की ओर अपनी मो0सा0 से आ रहे थे, तभी जोबट तरफ से आ रही कार से टक्कर मार देनें से कार्य0प्रआर मानसिंह भुरा की मृत्यु हो गई थी। पश्चात उक्त घटना की सूचना प्राप्त होनें पर थाना जोबट पर अप0क्रं0 160/2022, धारा 279, 304ए भादवि का दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था। उक्त घटना के पश्चात प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये दिवंगत कर्मचारी स्व0कार्य0प्रधान आरक्षक मानसिंह भुरा के विभागीय रिकार्ड अनुसार दिवंगत की पत्नि को विभागीय देय स्वत्वों का भुगतान कर अनुकम्पा नियुक्ती जिला झाबुआ में चाहनें से अनुकंपा प्रकरण झाबुआ भेज दिया गया है। प्रआर मानसिंह भुरा का सेलरी अकाउण्ट एसबीआई शाखा अलीराजपुर में था। एसबीआई की पुलिस सेलरी पैकेज स्कीम अनुसार मात्र सैलरी अकाउण्ट होनें पर बीमा के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाती है। उक्त सहायता राशि पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत दिलवाये जानें हेतु प्रकरण तैयार कर एसबीआई ब्रांच अलीराजपुर से समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया था, जिसके फलस्वरूप एसबीआई के द्वारा 30 लाख रू की राहत राशि की स्वीति प्राप्त हुई है। शाखा प्रबंधक एसबीआई ब्रांच अलीराजपुर के द्वारा भी प्रकरण में गंभीरता से लेकर शीघ्र दुर्घटना क्लेम राशि दिलवाये जानें हेतु एसबीआई हेड ब्रांच को प्रकरण भेजकर प्रकरण में 30 लाख दुर्घटना क्लेम राशि स्वीत करवाये जानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। उक्त क्लेम राशि स्वीत करवाये जानें में एसबीआई ब्रांच अलीराजपुर के प्रबंधक श्री हेमेन्द्रसिह राठौर एवं राजा गौराना के द्वारा विशेष रूचि ली गई थी। उक्त अनुक्रम में आज दिनांक 2 सितम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ससम्मान दिवंगत कर्मचारी स्व0कार्य0प्रधान आरक्षक मानसिंह भुरा की पत्नि कलाबाई भूरा को 30 लाख रू0 का चैक पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह एवं बैंक प्रबंधन के द्वारा प्रदाय किया गया। एसबीआई की यह स्कीम सराहनीय है। अलीराजपुर जिले में उक्त स्कीम के तहत यह पहला प्रकरण है, जिसमें स्कीम का लाभ मिला है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!