Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिले के भाभरा में अवैध अतिक्रमण का शिकार हुआ व्यक्ति कर रहा प्रशासन से फरियाद , नही हो रही कार्यवाही ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

अतिक्रमणकर्ताओ के निजी घर एवं व्यवसाय भी है , ओर हद तो ये है कि एक अतिक्रमणकर्ता ने तो घुमटी तो दूरसे व्यक्ति को किराए पर दे दी है , यदि भीर भी प्रशासन कार्यवाही नही करता तो क्या ये माने की अतिक्रमण करने की खुली छूट दे दी गई है ।

शिकायतकर्ता की दुकान एवं उसकी के आगे अवैध अतिक्रमण ।
अतिक्रमणकर्ताओ द्धारा शिकायतकर्ता को अपशब्द कहे गए ।
कलेक्टर द्धारा सीएमओ को कार्यवाही हेतु दिया गया पत्र ।
कलेक्टर द्धारा एसडीएम को कार्यवाही हेतु दिया गया पत्र ।

सवाल – यदि यह अतिक्रमण नगर परिषद कार्यालय के सामने या एसडीएम आफिस के सामने किया गया होता तो , अभी तक अतिक्रमण वहाँ रहता ।

अलीराजपुर- जिले के भाभरा छेत्र में अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है , जिसमे बस स्टैंड स्थित एक मकान के सामने कुछ अतिक्रमण कर्ताओ द्धारा मकान के सामने चार अवैध गुमटी रख दी , जब इस मामले में शिकायत कर्ता ने नगर परिषद सीएमओ को आवेदन दिया उसके बाद भी कोई निराकरण नही निकला उलटा तो सीएमओ साहब ने शिकायतकर्ता को ही नोटिस थमा दिया , उसके बाद शिकायतकर्ता द्धारा 181 मतलब सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई , तो शिकायतकर्ता को एसडीएम आफिस बुला कर शिकायत वापस लेने को कहा जब शिकायतकर्ता ने शिकायत वापस लेने से इनकार किया तो उसकी शिकायत को बंद कर दिया गया , उसके बाद भी शिकायतकर्ता ने हार न मानते हुए जिलाधीश का दरवाजा खटखटाया , ओर कलेक्टर के नाम एक आवेदन जनसुनवाई में प्रस्ततु किया , कलेक्टर द्धारा सीएमओ , एसडीएम को निराकरण हेतु एक पत्र के माध्यम से निर्देश भी दिए और प्रशासन वहाँ अतिक्रमण हटाने पहुँचा भी पर अतिक्रमण कर्ताओ ने उस शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार कर गंदे शब्दो का उपयोग किया जिसकी शिकायत भाभरा थाने पर शिकायतकर्ता द्धारा आवेदन के माध्यम से कर दी गई है एवं कुछ समय के लिए अवैध अतिक्रमण हटा लिया और फिर से कुछ ही समय बाद बिना प्रशासन के डर के फिर से उसी जगह पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया , अब भी शिकायतकर्ता लगातार प्रशासन के दरवाजे खटखटा रहा है , पर फिर भी नगर परिषद सीएमओ एवं भाभरा एसडीएम कोई कार्यवाही करने में असमर्थ है ।

शिकायत कर्ता द्धारा भाभरा टीआई को दिया गया आवेदन ।
अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद सीएमओ को दिया गया आवेदन ।

नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 521 में नगर आयुक्त को अतिक्रमण हटाने के साथ वसूली का अधिकार दिया गया है । इसी तरह पालिका परिषद में भी अधिशासी अधिकारी को अधिकार दिया गया है । अतिक्रमण हटाने के बाद उक्त स्थल के समुचित रख – रखाव , उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा , ताकि पुन: उस स्थान पर कब्जा न होने पाए ।

शिकायत कर्ता द्धारा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई ।

शिकायत 181 पर की गई थी ।
नवीन शिकायत 181 पर की गई ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से बिगड़ती यातायात व्यवस्था……… यातायात विभाग चालानी कारवाई में व्यस्त

झाबुआ16 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ16 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ16 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ16 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!