Connect with us

RATLAM

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने कढाई भादवा माता मंदिर परिसर में यात्री प्रतीक्षालय शेड का लोकार्पण किया

Published

on

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने

कढाई भादवा माता मंदिर परिसर में यात्री प्रतीक्षालय शेड का लोकार्पण किया

रतलाम जिले के भ्रमण पर आए कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने रविवार को ताल के समीप किशनगढ कढाई भादवा माता मंदिर परिसर में 45 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए यात्री प्रतीक्षालय शेड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले आदि उपस्थित थे।

राज्यपाल श्री गेहलोत ने यात्री प्रतीक्षालय शेड का फीता काटकर लोकार्पण किया। ज्ञातव्य है कि यात्री प्रतीक्षालय शेड के लिए राज्यपाल श्री गेहलोत द्वारा तत्कालीन सांसद के रुप में अपनी निधि से 45 लाख रुपए प्रदान किए गए थे, जिसका लोकार्पण रविवार को हुआ। इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री गेहलोत ने कहा कि वे इस क्षेत्र के ऋणी हैं, इस क्षेत्र की जनता की जो भी अपेक्षा होगी उसे पूरी करने का कार्य उनके द्वारा किया जाएगा। आपने कहा कि धार्मिक स्थल पर सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिए गए योगदान से सुख तथा आध्यात्मिक लाभ मिलता है, पुण्य मिलता है। आपने उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे धार्मिक स्थलों के लिए अपनी ओर से भी योगदान करें, वहां सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहभागी बनें। श्री गेहलोत ने ग्राम में धार्मिक स्थान प्रबंधन समिति तथा किशनगढ ग्राम पंचायत को मिलकर समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। अपने उद्बोधन में श्री गेहलोत ने देश की संस्कृति, मानवता, सद्व्यवहार आदि का जिक्र किया।

सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि आलोट क्षेत्र में पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत द्वारा जनहित में जो विकास कार्य कराए गए हैं, वे दिखाई देते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।

पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में आलोट क्षेत्र में उनके द्वारा हजारों करोड रुपए के विकास कार्य सम्पन्न कराए गए हैं जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। आगे भी जनहित में सभी कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों द्वारा राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत का हार-फूलों से आत्मीयता के साथ हार्दिक अभिनन्दन किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!