Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेंगे ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत पुलिस अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष जारी किये है जिसके तहत नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतदान दिनांक से उपयुक्त समय पूर्व सीमाओं को सील कर सघन जांच कराई जाए, इस हेतु विशेष रूप से अन्‍तर राज्य की सीमाओं पर आवश्यकतानुसार चेक पोस्ट स्थापित कराई जाए। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में अन्‍य स्‍थानों से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाए, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशाला तथा होटलों पर आने वाले मुसाफिरों की आमद की जांच ली जाए। सघन जांच में अवैध अस्त्र-शस्त्रों के संग्रहण का विशेष रुप से ध्यान रखा जाए। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में संवेदनशीलता का आकलन कर पुलिस बल की सुनिचितता किया जाए। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में मोबाइल ईकाईया इस प्रकार से रखी जा कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई ना कोई मोबाइल वाहन सूचना मिलते ही तत्काल संबंधित स्थान अथवा मतदान केंद्र पर पहुंचे जिससे संपूर्ण क्षेत्र डोमिनेशन में रहे। संवेदनाील क्षेत्रों में पुलिस का मूवमेंट अधिकतम रखा जाए तथा अपराधिक गतिविधियों से जुडे व्यक्ति तथा समूह के मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जाकर सघन जांच कराई जाए। निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए शस्त्र /अस्त्र शत-प्रतिशत जमा कराए जाएं शस्त्र/अस्त्र लेकर चलने वालो पर सख्त पाबंदी रखी जाएं। नियत अवधि के पश्चात शस्त्र जमा न करने वाले शस्त्र लाइसेंसधारियों के शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही त्वरित गति से की जाए। अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर आयोजित सभाओं में वर्गीकरण अनुसार सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। असामाजिक तत्व तथा अपराधिक व्यक्तियों के विरुद्ध अधिकतम संख्या में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए। संबंधित थाना प्रभारी तथा कार्यपालक दंडाधिकारी मौके पर ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बांड ओवर की कार्यवाही करें। अवैध शस्त्रों तथा अवैध शराब की जब्ती की कार्यवाही की जाए। सभी न्यायालयों द्वारा जारी वारंटों को शीघ्र अतिशीघ्र तामिली कराई जाए। संपत्ति विरूपण एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए। जमानत पर छूटे व्यक्तियों हिस्ट्रीशीटर बदमाश तथा निगरानी शुदा बदमाशों पर सतत नजर रखी जा कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिन व्यक्तियों के विरुद्ध निर्वाचन अपराध पूर्व में कायम हुए हैं उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए एवं उन पर निगरानी रखी जाए। कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाए ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान बेहतर तरीके से होता रहे। अवैध शराब तथा अवैध शस्त्रों के धरपकड़ की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। जिले के तीनों नगरीय निकाय अलीराजपुर, जोबट,चन्द्रोखर आजाद नगर में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न हो सके तथा मतदाता निर्भिकतापूर्वक मतदान हो इसके लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध सुनिचित हों ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!