Connect with us

झाबुआ

श्रीमती भिनी अर्पित कटकानी की 36 उपवास की तपस्या हुई पूर्ण ….साधु भगवंतो से मांगलिक सुनकर किया पारणा…..

Published

on

झाबुआ – जैन संप्रदाय के तीनों पंथो में साधु भगवंतो की मंगल प्रेरणा से तपस्याओ का दौर लगातार जारी है। तपस्या की इसी कड़ी में स्थानकवासी श्री संघ में धर्मदास गणनायक पूज्य प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी म.सा. व अणुवत्स पूज्य श्री संयत मुनि जी म.सा की मंगल प्रेरणा से कटकानी परिवार की पुत्रवधू श्रीमती भिनी कटकानी ने 36 उपवास की तपस्या पूर्ण की । परिवारजनों द्वारा तपस्वी (वर्षीतप) रत्ना श्रीमती मोहनबेन कटकानी व तपस्वी (वर्षीतप) रत्न सुजानमल कटकानी और भिनी कटकानी के तप अनुमोदनार्थ , तप अनुमोदना यात्रा भी निकाली । सर्व जैन संप्रदाय ने तपस्वीयो के तप की अनुमोदना भी की ।


झाबुआ के कटकानी परिवार के तीन तपस्वीयो के अनूठे तप संगम का साक्षी शहर बना । तपस्वी रत्ना श्रीमती मोहनभाई कटकानी की 78 वर्ष की उम्र में 33 वे वर्षी तप की तपस्या निरंतर चलायमान है साथ ही तपस्वी रत्न श्री सुजानमल कटकानी 84 वर्ष की उम्र में भी 19 वे वर्षी तप की तपस्या निरंतर चलायमान है। दोनों ही तपस्वी रत्न द्वारा ग्रहस्त होकर भी साधु-संतों जैसा जीवन जी रहे हैं ।अल सुबह उठकर सामायिक करना, साधु भगवंतो के प्रवचन सुनना , आजीवन जमीकंद का त्याग ,शाम को भी सामायिक प्रतिक्रमण आदि करना उनकी दैनिक जीवन शैली का हिस्सा है । भिनी कटकानी ने भी पूज्य प्रवर्तक जिनेंद्रमुनि जी म.सा. व अणुवत्स पूज्य श्री संयत मुनि जी म.सा जी से आशीर्वाद प्राप्त कर व अपने दादी सास और दादा ससुर से भी प्रेरणा प्राप्त कर तपस्या करने का मन बनाया । भिनी ने गर्म जल के आधार पर 36 उपवास की तपस्या पूर्ण की। एक ही कटकानी परिवार के दोनों तपस्वी रत्नों और भिनी कटकानी के 36 उपवास पर गुरुवार को सारा शहर साक्षी बना । परिवारजन द्वारा तप अनुमोदना यात्रा भी गुरुवार को सुबह निकाली । इस तप अनुमोदना यात्रा में तीनों तपस्वी बग्गी में बैठकर गाजे-बाजे के साथ निकले । यात्रा के दौरान जगह जगह नारे.. जय जयकार जयकार …..तपस्वी की जय जय कार के जयकारे भी लगाए । इस तप अनुमोदना यात्रा के दौरान जगह जगह जैन संप्रदाय के लोगों ने तपस्वीयों का बहूमान किया । यह यात्रा शहर के नेहरू मार्ग से प्रारंभ होकर राजवाड़ा होकर एक निजी गार्डन पर समाप्त हुई । तप अनुमोदना यात्रा के दौरान क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर और उनकी पत्नी श्रीमती सूरज डामोर ने भी तीनों तपस्वीयो का बहूमान किया । कटकानी परिवार की तपस्वी रत्ना श्रीमती भीनी अर्पित कटकानी ने 36 उपवास के साथ गुरुवार को गुरु भगवन के सानिध्य में व संपूर्ण परिवार जन के उपस्थिति में अपना पारणा निजी गार्डन अंबा पैलेस पर किया । तपस्वी रत्ना का बहुमान श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ की ओर से लाभार्थी जगावत परिवार के संजय जैन एवं श्रीमती मोनिका जैन ने ही किया ।इस मौके पर झाबुआ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन भी उपस्थित थे,साथ ही श्री संघ और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इसके अलावा जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा झाबुआ द्वारा भी तपस्वी का बहुमान किया गया व तप की अनुमोदना दी गई । जैन सोशल ग्रुप मैत्री द्वारा भी तपस्वी का बहुमान किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!