Connect with us

झाबुआ

श्रीमद् भागवत सप्ताह का महा आरती,शोभायात्रा के साथ हुआ समापन–

Published

on


थांदला (वत्सल आचार्य)-सनतन् संत श्री मलूकदास की,सरस्वती नंदन स्वामी जी के नाम से प्रसिद्ध नगर थांदला में विगत 03 सितंबर 2022 से श्री बाँकेबिहारी मंदिर, श्री शांति आश्रम, श्री सांवलिया सेठ मंदिर, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं श्री अष्ट हनुमान मंदिर(बावड़ी) पर चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह का विराम दिनांक 10 सितंबर 2022 शनिवार को हुआ । श्रीमद्भागवत सप्ताह के विराम पर स्थानीय श्री बाँकेबिहारी मंदिर थांदला से श्रीमद्भागवतजी तथा कथावाचकों की शोभायात्रा नगर में निकाली गई । समस्त कथावाचक क्रमश: श्री बालमुकुंद जी आचार्य, श्री किशोरजी आचार्य, श्री प्रदीपजी उपाध्याय (नागदा), श्री डाँ. उमेशजी शर्मा, पंडित श्री विनोदजी भारद्वाज (उज्जैन) सुसज्जित वाहन में सवार थे । शोभायात्रा में नगर के सभी धर्मप्रेमी सज्जन, माताएँ एवं बहने शामिल थी जो धार्मिक भजनों की धून पर नृत्य करते हुए चल रही थी । शोभायात्रा रामजी मंदिर, बोहरा बाजार, सांवलिया सेठ मंदिर होती हुई मठवाला कुआं पहूँची । नगर में जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प की वर्षा कर स्वागत किया गया व कथावाचकों का सम्मान किया गया । जवाहर मार्ग, आज़ाद मार्ग पिपली चौराहा होते हुए भगवान श्री ऋषभदेव, भगवान श्री नृसिंह मंदिर दीपमाला चौराहा पर पहुंची । गांधी चौक,सरदार पटेलमार्ग होते हुए समस्त कथावाचकों को ससम्मान उनके निवास पर पहुचाया । शोभायात्रा में शांतिआश्रम के महंत श्री सुखरामदासजी,समस्त संत समाज, अशोक अरोरा, कमलेश नागर, मणीलाल नागर, सुभाषचंद्र नागर, प्रेमनारायण नागर,हेमेंद्र नागर, दीपक आचार्य,किशोर आचार्य, आशिष नागर,नीरज कोठरी, विपुल आचार्य, वत्सल आचार्य,महेन्द्र नागर,नितिन नागर, ओमप्रकाश शर्मा, जितेंद्र कोठारी,रामलाल भाई राठौड़,मुकेश पांचाल, विपिन नागर, गोपाल नागर, भेरुभाई महते, मनीराम गवली, सचिन सोलंकी, राजू भाई धानक सहित सभी समाज के गणमान्य नागरिक, माताएँ एवं बहने शामिल हुए ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!