Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – सुविधा जिले की दो विधानसभा के 3593 पहचान पत्र , स्‍पीड पोस्‍ट से भेजे जाएंगे ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

मतदाताओं के घर तक वोटर्स को मिलेंगे सिक्‍योरिटी फीचर वाले मतदाता पहचान पत्र ।


अलीराजपुर – अधिक से अधिक मतदान के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रक्रिया में बदलाव कर सहुलियत दी जा रही हैं। हाल ही में मतदाताओं को डाक विभाग से वोटरकार्ड पहुचाने का लिये गये निर्णय को क्रियााील किया जा रहा हैं। अलीराजपुर जिले की दो विधानसभा के 3593 मतदाताओं के वोटर कार्ड डाक विभाग शीघ्र ही घर-घर पहुंचायेगा। इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया हैं। यह मतदाता फोटो पहचान पत्र आधुनिक तरीके से निर्मित कराया गया हैं। पूर्ण सुरक्षा मापदण्‍डों के अनुसार इस कलर वोटर कार्ड में भारत निर्वाचन का नक्‍शा, भारत निर्वाचन आयोग का लोगो, देश का राष्‍ट्रीय चिन्‍ह के साथ मतदाता का नवीन कलर फोटो मतदान में उपयोग होने वाली जानकारी दर्ज की गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाक विभाग से मतदाता फोटो पहचान पत्र घर भिजवाने की अलीराजपुर जिले में यह प्रथम प्रक्रिया हैं। एक अप्रैल से 31 जुलाई तक नाम जुडवाने वाले इसमें 191- अलीराजपुर विधानसभा के कुल पहचान पत्र 1632 एवं 192 जोबट विधानसभा के कुल पहचान पत्र 1961 शामिल हैं। इन नवीन मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मतदाता वोटर हेल्‍प लाईन एप्‍प (मोबाईल एप्‍प) से प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं, जिसमें मतदाता सूची में मतदाता को अपना नाम देखने के लिये वेबसाईट, वोटर हेल्‍प लाईन एप्‍प, एन.व्‍ही.एस.पी. पोर्टल तथा मतदान करने की प्रक्रिया को मिलने वाली सुविधाओं से भी जागरूक किया हैं। इसके तहत वर्तमान में मतदाता अपने वोटर कार्ड में कोई भी संशोधन करायेगा तब उसे यह नवीन मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदाय किया जायेगा। मतदाता अपने कार्ड में पूरा नाम व पते की जानकारी दर्ज करा सकता हैं। यह कार्ड पूर्णतः निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!