Connect with us

RATLAM

समाचारो का आईन जन सपंर्क के झरोखे से ~~डॉ. स्वाति चौहान ने आंबी वायनरी तथा अंगूर की खेती का अवलोकन किया~~रतलाम, उज्जैन में अब तक कुल 1 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगे रीडिंग संबंधी शिकायतों से मिली मुक्ति, मोबाइल पर खपत लाइव

Published

on

डॉस्वाति चौहान ने आंबी वायनरी तथा अंगूर की खेती का अवलोकन किया

रतलामअटल बिहारी वाजपेई इंस्टिट्यूट ऑफ़ गुड गवर्नेंस तथा पॉलिसी एनालिसिस भोपाल एडवाइजर डॉस्वाति चौहान ने बुधवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पहुंचकर आंबी वायनरी प्लांट तथा अंगूर की खेती का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम मांगरोल में उद्यानिकी विभाग के नवाचारों के तहत किसान श्री प्रकाश धाकड़ द्वारा अमरूद की नई किस्म रेड डायमंड की 5 हेक्टेयर क्षेत्र में की जा रही खेती का भी अवलोकन किया। इस दौरान उपसंचालक उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेल, श्री पुष्पेंद्र चौरडिया श्री मयंक पांडे भी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा

आईटीआई का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत

रतलाम आईटीआई की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। इसमें शासकीय आईटीआई रतलाम का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। यहां के प्रशिक्षणार्थी श्री अजय शर्मा ट्रेड फिटर, कुमारी रागनी सुनावा ट्रेड लेबोरेटरी असिस्टेंट केमिकल प्लांट ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री मनोहर ने ट्रेड लेबोरेटरी असिस्टेंट केमिकल प्लांट में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि समस्त 3 प्रशिक्षणार्थियों आगामी 20 सितंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित कर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, अंकसूची वितरित किए जाएंगे।

रतलामउज्जैन में अब तक कुल लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगे

रीडिंग संबंधी शिकायतों से मिली मुक्तिमोबाइल पर खपत लाइव

रतलामम.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बड़े शहरों में स्मार्ट मीटर तेजी से लगाए जा रहे है। अब तक उज्जैन संभाग में कुल 1 लाख 17 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। रतलाम, उज्जैन में ही एक लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद रीडिंग समय पर होने से रीडिंग को लेकर विवादों से मुक्ति मिली है, अब बिलों में संशोधन की मांग में भी व्यापक कमी आई है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि रतलाम शहर में 45500 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। इसी तरह उज्जैन शहर में 55 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूर्ण किया गया है। दोनों ही स्थानों पर मीटरीकरण अभी भी जारी है। इसी तरह देवास में लगभग 17 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए है। श्री तोमर ने बताया कि रेडियो फ्रिक्वैंसी तरीके से चलने वाले अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगने के बाद इन शहरों में बिलिंग संबंधी शिकायतों में व्यापक कमी देखने को मिली है। स्मार्ट मीटर की खपत कोई भी उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ऊर्जस एप की मदद से देख सकता है। श्री तोमर ने बताया कि स्मार्ट मीटर शासन की योजना के अनुसार निःशुल्क लगाए जा रहे है, स्मार्ट मीटरीकरण का उद्देश्य उच्च तकनीक वाले मीटर लगाकर उपभोक्ताएं सुविधाएं बढ़ाना, शिकायतों में कमी लाना है। उज्जैन संभाग के तहत अगले चरण में स्मार्ट मीटर जिन स्थानों पर लगाए जाने हैं उनमें जावरा भी शामिल है।

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

रतलाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2022 हेतु मेरी पॉलिसी मेरे हाथ जिला स्तरीय कार्यशाला में गुरुवार को पॉलिसी वितरण कार्यक्रम कलेक्टोरेट सभाग्रह में आयोजित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, उपाध्यक्ष श्री केसूराम निनामा, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री डी.पी. धाकड, जिला पंचायत के सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया द्वारा मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों को विस्तार रूप से बताया।

अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती लालाबाई द्वारा अपने उद्धबोधन में कहा कि कृषकों को घर-घर जाकर पंचायत सचिव एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी फसल बीमा पॉलिसी का वितरण करें।  कृषकों द्वारा बीमे से संबंधित सवाल जवाब किये गये जिसमें विभागीय अधिकारियों एवं बीमा कंपनियों के सदस्यों द्वारा संतुष्टिपूर्वक उत्तर दिये गये। जिला पंचायत सदस्‍य श्री सत्य‍नारायण  पाटीदार द्वारा  अपने उद्धबोधन में पॉलिसी वितरण कार्य की सराहना की गई। जनपद सदस्य श्री सुरेश पाटीदार द्वारा  अपने उद्धबोधन में ग्रामीण कृषि विस्ता‍र अधिकारियों को अपने क्षैत्र का दौरा कर समय सीमा में कृषकों की पॉलिसी वितरण करने को कहा गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र कालुखेड़ा के वैज्ञानिको द्वारा आगामी रबी सीजन की फसलों पर विस्तृत प्रशिक्षण कृषकों को दिया। श्री डी.पी. धाकड़ द्वारा अपने उद्धबोधन में बीमा पॉलिसी का वितरण एवं गायो में चल रही लंपी बिमारी की रोकथाम हेतु पशुपालन विभाग को क्षैत्रो का दौरा कर समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नरेन्द्र  सूर्यवंशी एवं अतिथियों  द्वारा उपस्थित  कृषकों को बीमा पॉलिसी का वितरण किया एवं आगामी रबी सीजन की फसलों की कार्यमाला पम्पलेट का विमोचन भी अतिथियों के करकमलो से कराया गया। कलेक्टर  द्वारा  निर्देशित किया गया कि उक्त पम्पलेट ग्राम पंचायतों में एवं सोसायटियों में रखवाये जाकर व्यापक प्रचार प्रसार करे तथा कृषि अमले द्वारा तकनिकी मार्गदर्शन किया जावे।

जावरा में महिला थाना की स्वीकृति दी जाए

विधानसभा सत्र में जावरा विधायक डॉ. पांडेय ने कई मुद्दे उठाए

रतलाम विधानसभा के मानसून सत्र में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न कार्यो की स्वीकृति की मांग की है जिसमें प्रमुख रूप से जावरा शहर में महिला पुलिस थाना की स्थापना की स्वीकृति दिए जाने की मांग है। जिले में एकमात्र महिला पुलिस थाना रतलाम में होने से महिला अपराध में नियंत्रण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिस हेतु जिले के केंद्र बिन्दु जावरा में महिला पुलिस थाना की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा से निवेदन किया है।

डॉ. पाण्डेय ने नवीन स्वीकृत बरगढ़ फंटे से भैसाना फंटे तक बायपास रोड के मध्य ग्राम भेसाना रेल लाइन पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दिए जाने का भी निवेदन किया है। आपने कहा किया कि पूर्व से निर्मित अंडरब्रिज में बड़े वाहनों की आवाजाही में कठिनाई होती है चूंकि बायपास मार्ग निर्माण के पश्चात् बड़े व व्यापारिक वाहनों की आवाजाही निरंतर बनी रहेगी। ऐसी दशा में यहाँ ओवर ब्रिज बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। डॉ. पाण्डेय ने विधानसभा क्षेत्र में पर्यटक स्थलों पर जनसुविधा प्रदान करने के लिए भी विधानसभा में आवेदन किया जिसमें प्रमुख रूप से आस्था का केंद्र व पर्यटक स्थल मनकामनेश्वर मिंडाजी (त्रिवेणी स्थल), रामदेवजी मगरा नंदावता एवं पहाड़ी माताजी सुजापुर पर्यटक स्थल को बेहतर बनाने व यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री से निवेदन किया है।

जिले में तीन वर्षों में 15 किमी वन आवरण की वृद्धि

रतलाम बीते 3 वर्षो में रतलाम जिले में वन पर्यावरणीय आवरण में 15 किलोमीटर से अधिक की वृद्धि हुई है,जिससे वनोपज की भी प्राप्ति हो रही है। उक्त आशय की जानकारी वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह ने जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के प्रश्न के जवाब में दी।

आपने आगे बताया कि रतलाम जिले को चार वन परिक्षेत्र रतलाम, बाजना, शिवगढ़ व सैलाना में विभक्त कर परिक्षेत्र अंतर्गत 51 वन खंड होकर 48,237 हेक्टेयर का क्षेत्रफल वन खंड है जिसमें से 43303 हेक्टेयर में भूमि का उपयोग किया जा रहा है। रिक्त भूमि चारागाह व झाड़ी वन के रूप में है।

आपने आगे बताया की रतलाम वन मंडल में इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 व 2021 के विश्लेषण के अनुसार बीते वर्षो में रतलाम जिले के अंतर्गत 15 वर्ग किलोमीटर वन आवरण की वृद्धि हुई है, जिससे पर्यावरणीय लाभ के अलावा स्थानीय समुदायों को रोजगार, चारा, जलाऊ व लघु वन उपज की प्राप्ति हुई है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में योजनागत रूप से भूमि संरक्षण व वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है।

अवैध खनिज परिवहन में तीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त

रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में जिला खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी है। इस क्रम में 15 सितंबर को रतलाम शहर में जांच के दौरान खनिज गिट्टी चोरी तथा बालू रेत के अवैध परिवहन में संलग्न तीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त की जाकर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र की अभिरक्षा में रखा गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!