1 . अलीराजपुर पुलिस की असामाजिक तत्वों पर की जा रही है प्रभावी कार्यवाही । 2 . करीबन 200 गुण्डा/निगरानी बदमाशों की चैकिंग की कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरूद्ध लगातार सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही के परिणामस्वरूप कुल दर्ज अपराधों में करीबन 05 प्रतिशत की कमी परिलक्षित हुई है। साथही पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर नजर रखनें हेतु संपूर्ण जिलें में लगातार अपराधियों पर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी। कानून को हाथ में लेनें वाले किसी भी असामाजिक तत्व को पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जायेगा ।
अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था की िस्थिति को सुदृढ बनाये रखनें के उदेश्य से अलीराजपुर पुलिस की लगातार असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विगत 1 वर्ष के दौरान लगातार सफलतम कार्यवाही की गई है, जिससे अपराध एवं अपराधियों के हौसले पस्त हुये है। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा पीछले 5 वर्षों की तुलनात्मक अवधि में अवैध शराब के विरूद्ध सबसे अधिक एवं प्रभावी कार्यवाही की गई है।
आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही की जानकारी क्रं0 अवधि कुल प्रक0 कुल मात्रा कुल कीमत जप्त वाहन राजसात किये गये वाहन जिलाबदर शस्त्र लायसेंस निरस्त हेतु भेजे गये प्रस्ताव दो पहिया चार पहिया कुल वाहन वाहन की कीमत । 1 01.09.17 to 18.09.18 742 28176 7850555 1 16 17 5365000 0 0 2 01.09.18 to 18.09.19 989 26727 5575660 7 11 18 3941000 12 0 0 3 01.09.19 to 18.09.20 940 38945 8401675 3 10 13 6505000 9 0 0 4 01.09.20 to 18.09.21 969 37025 8489850 0 17 17 8705000 22 0 0 5 01.09.21 to 18.09.22 2001 39564 10145816 9 30 39 17307000 37 24 4
इसी प्रकार प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी विगत वर्षों की तुलना में अधिक एवं प्रभावी कार्यवाही की गई है। प्रतिबंधात्मक धारा 110, 107/116 एवं 151 जाफौ के तहत अबतक कुल-9140 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। इसी प्रकार गंभीर एवं महिला अपराधों में लिप्त 12 बदमाशों का रासुका/एनएसए की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है तथा 50 से अधिक बदमाशों पर जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। 24 बदमाशों का लायसेंसी शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। कुल दर्ज अपराधों में 4.07% की कमी आई है। कुल हत्या प्रयास के दर्ज अपराधों में 4.76% की कमी आई है। डकेती के दर्ज अपराधों में 100% की कमी आई है। लूट के दर्ज अपराधों में 57.14% की कमी आई है। वाहनचोरी के दर्ज अपराधों में 11.84% की कमी आई है। कुल लघु अधिनियम में विगत वर्ष की तुलना मे कुल 77% अधिक कार्यवाही की गई है। आबकारी अधिनियम में विगत वर्ष की तुलना 86% अधिक कार्यवाही की गई है। सटटा एक्ट में विगत वर्ष की तुलना 64.91% अधिक कार्यवाही की गई है। जुआ एक्ट में विगत वर्ष की तुलना 31.81% अधिक कार्यवाही की गई है। इसी एक्ट में विगत वर्ष की तुलना 250% अधिक कार्यवाही की गई है। कुल प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत विगत वर्ष की तुलना 26% अधिक कार्यवाही की गई है। धारा 110जाफौ में विगत वर्ष की तुलना 33% अधिक कार्यवाही की गई है। धारा 107 116जाफौ में विगत वर्ष की तुलना 102% अधिक कार्यवाही की गई है।
गुण्डा/निगरानी बदमाशों की चैंकिंग अभियान के तहत संपूर्ण जिले के थानों में बीते 24 घण्टें के भीतर करीबन 120 गुण्डों एवं 80 निगरानी बदमाशों को उनके निवासस्थल पर जाकर उनके गुजरबसर संबंधी जानकारी ली गई तथा वर्तमान में इनके दैनिक क्रियाकलाप संबंधी जानकारी प्राप्त की गई तथा हाजिर गुण्डा/निगरानी बदमाशों को अपराधिक गतिविधि में संलिप्त न रहने हेतु आवश्यक हिदायत दि गई है एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर बाउण्डओवर कराया गया है। गुण्डा/निगरानी सूची को संपूर्ण जिलास्तर पर पुनरीक्षण में लिया जाकर नये असामाजिक तत्वों की गुण्डा/निगरानी फाईल खोले जानें की कार्यवाही भी की जा रही है ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।