Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – आइए जानिए नवागत कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की सँघर्ष की कहानी ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

IAS Officer Rajni Singh: सामान्य परिवार में जन्मी रजनी ने 3 बार यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी।  परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीद्वारों को मेहनत और लगन का संदेश दिया है ।

आइए जानते हैं इनकी पूरी कहानी

विंध्य की बेटी रजनी सिंह कलेक्टर (IAS Officer Rajni Singh) बनकर अब झाबुआ जिले की जिम्मेदारी संभालेगी। 2013 बैच की आइएएस अफसर रजनी सिंह सतना भरहुत नगर निवासी अधिवक्ता सुखनिधान सिंह की बेटी हैं। आइएएस बनने से पहले वह जिले में लोकल फंड विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर काम कर चुकी हैं। रजनी सिंह के झबुआ कलेक्टर बनाए जाने पर एक बार फिर सतना गौरवान्वित हुआ है। सामान्य परिवार में जन्मी रजनी की स्कूली शिक्षा-दीक्षा शहर के सरस्वती स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने जबलपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चली गईं।

एसपी न बनने का आज भी मलाल

स्वभाव से तेज-तर्रार रजनी सिंह महज पांच साल की उम्र से एसपी बनने की चाहत रखती थीं। घर में जब भी कोई उन्हें डांटता तो वह एक ही बात कहती थीं, रुक जाओ एसपी बनकर सभी को डंडे से ठीक करूंगी। तब जिले में एसपी रही आइपीएस अफसर आशा गोपालन उनकी आइडियल थीं। उन्हीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने आइपीएस बनने की ठानी और बीई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं, लेकिन शायद उनके भाग्य में एसपी बनना नहीं लिखा था। वह तीन बार यूपीएससी निकालने में असफल रहीं। तब उन्होंने चौथी बार आइपीएस की जगह आइएएस के लिए यूपीएससी दी और सफल रहीं। 2013 की यूपीएससी में उनकी 55वीं रैंक आई और वह आइएएस के लिए चयनित होकर परिवार के साथ जिले का नाम भी रोशन किया था। रजनी सिंह का कहना है कि वह एसपी नहीं बन सकीं, इसका उन्हें आज भी मलाल है। शायद मेरे भाग्य में कलेक्टर बनना लिखा था, इसलिए मैं यूपीएससी में तीन बार असफल रही।

व्यवस्थाएं ठीक करना पहली प्राथमिकता

रजनी सिंह का कहना है कि सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करना है। मेरी कलेक्टर के रूप में पहली प्राथमिकता जिले की व्यवस्थाओं को ठीक करना रहेगी। योजनाओं का किन्यान्वयन ठीक से हो और अंतिम आदमी तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यह मेरी प्राथमिकता होगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!