Connect with us

झाबुआ

स्वास्थ्य विभाग में सीएमएचओ का मनीष बाबू से प्रेम …समझ से परे..? मामा का सफाई अभियान क्या झाबुआ स्वास्थ्य विभाग पर चलेगा

Published

on

झाबुआ – जिले के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार की चासनी ऐसी लगी है कि विभागीय अधिकारी अपने आर्थिक हितों के लिए ,कर्मचारियों को सारे नियम कायदे तांक में रख कुर्सी पर बनाये रखना चाहते है । वही विभाग में सीएमएचओ साहब का मनीष बाबू का प्रेम भी समझ से परे हैं चूंकि मनीष बाबू कार्य तो झाबुआ में कर रहे हैं और उनकी सैलरी धार जिले से निकल रही है यह कैसा सिस्टम…….? क्या मामा का सफाई अभियान एसपी , कलेक्टर , जिला खाद्य अधिकारी , सहायक आयुक्त के बाद अब स्वास्थ्य विभाग पर चलेगा…?

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सुस्त रवैये और उनके चहेते सप्लायरो की मनमानी कार्यशैली की वजह से पूरा विभाग कठघरे में खडा नजर आ रहा है। सूत्रों के हवाले से पता चला हैं कि जो साहब की हां में हां मिलायेगा , उसे सीएमएचओ सा. उसे रुचि अनुसार और मनमाने तौर पर कार्य करने की इजाजत देंगे । लेकिन उसके लिए सिर्फ आपको लक्ष्मी जी की पूजा करना आवश्यक है । सा. को नियमों के साथ तथा ईमानदारी से काम करने वाले स्टाॅफ नही चाहिए । यह भी पता चला है कि इस विभाग में भुगतान के लिए बिल ज्यादा आते हैं और सामग्री कम । इस विभाग मे कागजों में ऐसी हेराफेरी होती है कि कोई गलती भी निकाल नही सकता। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में जिला लेखा प्रबंधक मनीष के मुताबित ही यहां सब कुछ सेट हो रहा है। वाहन अटैचमेंट से लेकर , सामग्री खरीदी के बिल से लेकर, किन सप्लायर से माल खरीदना है आदि अनेक आर्थिक मामलों मनीष ही सेट करता है तभी तो साहब ने जिला लेखा प्रबंधक मनीष को कुर्सी उपहार में दे रखी है । सुना है साहब ही अपने सारे खेल को खेलने के लिए इस महाशय को लेकर आये है । तभी तो इनका मोह मनीष से हट ही नही रहा है । ज्ञातव्य है कि प्रदेश में हुई लेखा प्रबंधन की भर्ती निरस्त की जा चुकी है पर लक्ष्मी यंत्रों की चाह में मनीष स्टे ले आया। सीएमएचओ साहब को भी अपने इस सिपाही को जाॅइन कराने की इतनी जल्दी थी कि नियमों की धज्जियां उडातें हुए उसे एक तरफा जाॅइन करवा दिया। बडी बात तो यह है कि एक तरफ अपने चहेते मनीष को जाॅइनिंग के लिए साहब ने शासन से पत्र लिख कर ,मार्गदर्शन मांगा है। वहीं दुसरी तरह बिना मार्गदर्शन प्राप्त किए ही मनीष को ज्वाॅइन भी करवा दिया और वित्तीय प्रभार भी सौंप दिए। मनीष को हाईकोर्ट के आदेश अनुसार अगली दिनांक तक स्टे मिला है । मगर मनीष और साहब उसे आजीवन का स्टे मान चुके है, सीएमएचओ साहब और मनीष को तो सिर्फ कोर्ट का बहाना चाहिए था जो उनको एक स्टे के रूप में अल्प समय के लिए मिला, किंतु साहब और मनीष इसे स्थाई स्टे मान चुके है । वही सारे कागजों में हेराफेरी मनीष ही करता है । सरकारी क्वाटर अलाॅट करने में कमीशन, नियमों को तांक में रख कर्मचारियों का अटेचमेंट, वाहनों में हेराफेरी आदि अनेक सेटअप मनीष ही करता है। वही एक और भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने के बाद , स्टे लाकर कुर्सी पर फेविकोल के मजबूत जोड से चिपक गया है । सबसे बड़ी बात सूत्रों से पता चली है जो मनीष कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ के कार्यालय में करता है वही इस बाबू की सैलरी धार जिले के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हो रही है। यह कैसा सिस्टम…… एक ही आदमी 2 जिले के लिए सिरदर्द बना हुआ है । सैलरी धार विभाग से और कमीशन झाबुआ विभाग से ……। वही सा. का मोह इस कर्मचारी से इतना क्यों है ये बडा प्रश्न है …? क्या मामा झाबुआ के स्वास्थ्य विभाग में हो रही मनमानी कार्यशैली को लेकर अपना सफाई अभियान इस विभाग पर भी चलाएंगे या फिर झाबुआ के स्वास्थ्य विभाग में सीएचएमओ और मनीष जुगलबंदी कार्य करती रहेगी..?

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ6 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ8 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur1 day ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट1 day ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!