Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कार्यक्रम को संबोधित करते कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ।
कार्यक्रम में नशा मुक्त समाज की शपथ ली गई ।


अलीराजपुर – महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अस्पृश्यता निवारार्थ सदभावना दिवस एवं नशा मुक्ति अभियान का जिला स्तरीय आयोजन हुआ। कलेक्टोरेट ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने कहा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए हर दौर में महापुरूष आगे आए। हमें महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए विशेष प्रयास करना होंगे। नशा व्यक्ति के साथ-साथ परिवार के पतन का कारण बनता है, इसलिए नशा मुक्ति हेतु विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। नशा मुक्ति के पवित्र संकल्प को लेकर काम करने की आवश्यकता है। इसके लिए युवा और समाज के प्रबुद्धजन को आगे आना होगा। कार्यक्रम को संत रविदास समाज के श्री शंकर हरवाल, श्री रवि चौकिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम में विशेष रविदास समाज अध्यक्ष श्री तेरंिसंह चौकिया, श्री हेमन्त चौकिया, श्री सुखराम हरवाल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव, सामाजिक न्याय नोडल अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर मंच में उपस्थित थे। कार्यक्रम को समाजसेवी एवं एड्वोकेट श्री सुधीर जैन ने संबोधित करते हुए कहा समाज में व्याप्त अस्पृश्यता के कलंक को मिटाने के लिए प्रत्येक समाज के व्यक्ति विशेष रूप से युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है। युवा समाज में व्याप्त नशे के प्रति जनजागृति लाकर नशा मुक्त समाज की अवधारणा को मजबूती प्रदान कर सकते है। कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलित करते हुए श्रृद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में बीईओ श्री संजय परवाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में बडी संख्या में समाजजन, ग्रामीणजन, गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन श्री जितेन्द्र तंवर ने किया। कार्यक्रम जिला स्तरीय भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में विजयी रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में टंकी परिसर अलीराजपुर से नशा मुक्त समाज के जनजागरण हेतु जागरूकता रैली का आयोजन हुआ ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!