Connect with us

झाबुआ

वनकर्मी अमरसिंह राणा द्वारा शासकीय रिक्त पड़ी भूमि पर दादागिरी करते हुए जमाया कब्जा

Published

on


आवेदक ने जनसुनवाई में आवेदन देकर कारवाई की मांग की……

झाबुआ —– शहर के किशनपुरी में शासकीय रिक्त पड़ी भूमि पर वनकर्मी अमर सिंह राणा द्वारा दादागिरी करते हुए उक्त भूमि पर कब्जा जमाने का प्रयास किया जा रहा है और पास ही मकान निर्माणकर्ता को आए दिन वाद-विवाद कर परेशान किया जा रहा है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसको लेकर आवेदक ने जनसुनवाई में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है ।

जानकारी देते हुए आवेदक विनोद पिता महेन्द्रसिंह मेडा ने बति कि किशनपुरी (झाबुआ) पोलिटेक्निक गेट के समीप भूखण्ड प.ह.नं. 53 सर्वे नं. 178/21 रकबा 0.0160 हेक्टर है जिसका पूर्व से पश्चिम 58.125 फिट लम्बाई एवं उत्तर से दक्षिण 30 फिट चैडाई कुल क्षेत्रफल 1743.75 वर्गफिट है जिसकी चतुसीमा पूर्व में इन्दौर-अहमदाबाद रोड पश्चिम में आम रास्ता व पोलिटेक्निक गेट उत्तर में पोलिटेक्निक रेाड दक्षिण में स्व0 श्री बालु भूरिया का मकान है। उक्त भूखण्ड मेरे पिता महेन्द्रसिंह मेडा ने स्व. श्री नानजी से वर्ष 1978 में क्रय कर रजिस्ट्री करवाई थी उकसे बाद मेरे पिताजी ने मुझे दान-पत्र आधार पर मेरे नाम 12/2020 में रजिस्ट्री करवाई। वर्तमान में उक्त भूखण्ड पर मेरे द्वारा मकान निर्माण का कार्य किया जा रहा है। नानजी का पुत्र अमरसिंह राणा निर्माण कार्य में बाधा डाल रहा है उसका कहना है कि पोलिटेक्निक रोड (उत्तर) में मेरी भूमि है उसमें मेरा अधिकार है उस जगह को उनके द्वारा जे.सी.बी. मशीन लाकर खुदवा दिया है और हमें मकान का कार्य भी नहीं करने दे रहा है। जबकि उत्तर तरफ की भूमि (भूखण्ड) श्री मानसिंग पिता वेस्ता पटल्या सर्वे नं. 178 रकबा 0.0160 हेक्टर की थी वह न्यायालय भू-अर्जन अधिकारी झाबुआ के आदेश पृ.क्रं. 1/अ-82/80-81 दिनांक 29.08.91 के अनुसार पोलिटेक्निक महाविद्यालय झाबुआ के नाम रोड अन्तरित किया है।

उक्त भूमि का मुआवजा श्री मानसिंह पिता वेस्ता पटलिया को मिल चुका है। जो कि पोलिटेक्निक रोड में पूरी भूमि आ गई है। इसमें अमरसिंह राणा का कोई अधिकार नहीं है। आवेदक विनोद मेडा ने यह भी बताया कि 8 अक्टूबर को वनकर्मी अमरसिंह राणा और उसके परिजन द्वारा मेरे द्वारा मकान निर्माण के दौरान डाली गई ड्रेनेज लाइन को भी अमरसिंह राणा और उसके परिजन द्वारा तोड़कर ले गए हैं। जबकि यह लाइन मेरे निजी भूमि के अंतर्गत थी । वही अमरसिंह राणा का यह भी कहना है कि उत्तर दिशा में आप किसी भी प्रकार से दुकान निर्माण कार्य नहीं कर सकते हो । जबकि इसकी विधिवत परमिशन विनोद ने नगर पालिका से प्राप्त की है । विनोद मेडा ने इस संबंध मे झाबुआ तहसीलदार को भी आवेदन देकर उक्त रिक्त भूमि पर अमरसिंह राणा द्वारा की गई खुदाई को लेकर जानकारी भी दी गई और कारवाई हेतु निवेदन भी किया गया । लेकिन अब तक राजस्व विभाग मुख दर्शक बनकर तमाशा ही देख रहा है और वही अमर सिंह राणा द्वारा मनमानी और दादागिरी करते हुए मुझे निर्माण कार्य में रोजाना बाधा पहुंचाई जा रही है और डराया और धमकाया भी जा रहा है । आवेदक ने जनसुनवाई में कलेक्टर से उक्त वन कर्मी द्वारा की जा रही गुंडागर्दी और दादागिरी को लेकर कार्रवाई हेतु निवेदन किया है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ8 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ10 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur1 day ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट1 day ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!