Connect with us

झाबुआ

नशा मुक्ति अभियान के तहत झाबुआ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही एवं वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने हेतु जागरूकता अभियान

Published

on

झाबुआ – नशा मुक्ति के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत झाबुआ पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब एवं एनडीपीएस एक्ट की कठोर कार्यवाही की जा रहीं है। इसकी अगली कड़ी में आज दिनांक 11. अक्टूबर को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 प्रकरण बनाए जाकर 263.2 लीटर कुल कीमती 46,168 /- रुपए की अवैध शराब को जप्त किया गया। NDPS Act की कार्यवाही करते हुए 02 प्रकरण बनाए जाकर 02 आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में लिया गया है। इसके साथ ही गत चार दिनों में झाबुआ पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 104 प्रकरण बनाकर 1,262 लीटर कुल किमती 2,76,616/-रू. की अवैध शराब को जप्त किया गया है। NDPS Act में नशाखोरी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 13 प्रकरण बनाकर 16 आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में लिया गया है। नशाखोरी कर समाज को खराब करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रहीं है।

नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला झाबुआ के ग्राम परवलिया, थांदला हाट बाजार, मेघनगर कस्बे, पिटोल, अंतरवेलिया, कंजावानी, रंभापुर, उमरकोट, काकनवानी, करवड़, उत्कृष्ट स्कूल के होस्टल पेटलावद, सारंगी, कालीदेवी के आमजन को नशाखोरी से बचने व इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया एवं वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनने की सलाह दी गई।

साथ ही यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा “हेलमेट पहने – सुरक्षित रहें” के पेंपलेट बसों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाये गये। झाबुआ के आमजन को बताया जा रहा है कि सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु दर के आंकड़ों में पता चला है कि सबसे ज्यादा मौत हादसे के दौरान सिर में चोट लगने से हो रही हैं। मामलों की जांच में पाया जाता है कि वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। वहीं हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले हादसे का शिकार होते हैं तब भी उनकी मृत्यु की गुंजाइश बहुत कम होती है। क्योंकि हेलमेट सिर को चोट लगने से बचा लेता है। इसलिए सभी लोग अच्छे मानकों वाला हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। ऐंसे में आप स्वयं की जान की रक्षा करेंगे और परिवार में खुशियां बनी रहेंगी। इसलिये हमेशा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की आदत बनाए। इसके लिए आप सभी लोगों की सहभागिता एवं सहयोग की आवश्यकता है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ11 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ13 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur1 day ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट2 days ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!