Connect with us

झाबुआ

झाबुआ के पैलेस गार्डन पर वृहद बैठक में शहर के 100 से अधिक सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं एवं 50 से अधिक समाज प्रमुखों के साथ गणमान्यजनों की रहीं सहभागिता

Published

on

दौलत गोलानी

सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ के मंच पर निर्धन बस्तीयों के प्रतिनिधियों और मातृ शक्तियों ने बढ़ाई शोभा
पुलिस कप्तान अगम जैन ने नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त झाबुआ जिला का दिलवाया संकल्प

साामजिक महासंघ 2 नवंबर को अंबा पैलेस पर अनूठे और अनुपम तरीके से मनाएगा वृहद दीपावली मिलन समारोह
कई विशेष आकर्षण रहेंगे
झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ अपने मुख्य मोटो ‘‘सामाजिक समरसता एवं सनातन संस्कृति और परंपराओं को सजाए रखने हेतु ‘‘सकल हिन्दू समाज के उत्थान और विकास की परिकल्पना’’ के क्षेत्र में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ा रहा है। जिसके सार्थक एवं सकारात्मक परिणाम भी लगातार सामने आ रहे है। इसी क्रम में सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा आगामी 2 नवंबर को झाबुआ के लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर एक वृहद स्तर का अनूठा और अनुपम तरीके से दीपावली मिलन समारोह मनाना तय किया गया है। जिसमें कई मुख्य आकर्षण रहेंगे।
उक्त विशेष दीपावली मिलन समारोह को लेकर 14 अक्टूबर, शुक्रवार देर शाम 7.30 बजे से शहर के पैलेस गार्डन पर सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ की वृहद बैठक भी आयोजित हुई। इस बैठक की विशेषता बतौर इसमें अतिथि सामाजिक महासंघ द्वारा शहर की 24 निर्धन बस्तीयों में 3 दिवसीय सर्वे अभियान के तहत तैयार की गई सूची अंर्तगत इन बस्तीयों के प्रतिनिधियों को स-सम्मान आमंत्रित कर मंचासीन करवाया गया। जिसमें मुख्यतः राजेषभाई, शंकर वेणीचंद, विषाल परमार, शंकर बसौड़, बहादुर सिंह, विजय बसोड़, मोहित सिंगाड़, प्रवीण कालानी, आषीष भूरिया, भोला बसोड़, मातृ शक्तियों मंे श्रीमती शोभा राकेश कटारा एवं श्रीमती मंजु रामप्रसाद वर्मा ने मंच की शोभा में वृद्धि की। बैठक का शुभारंभ अतिथियों ने ‘‘ओम’’ की आकृति पर दीप प्रज्जवलन कर किया। बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सामाजिक महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों मंे अजय रामावत, अशोक शर्मा, जयेन्द्र बैरागी, पंकज जैन ‘मोगरा’, हरिष शाह लालाभाई, कमलेष पटेल, प्रदीप ओएल जैन, महासंघ के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, युवा हार्दिक अरोड़ा आदि ने किया। इस दौरान सभी ने उत्साहपूर्वक ‘‘भारत माता, वंदे मातरम् एवं भगवान श्री राम के सामूहिक जयघोष भी लगाए। स्वागत गीत श्रीमती भारती सोनी ने प्रस्तुत किया। इसी बीच युवा शुभम राठौर ने सुंदर राष्ट्र वंदना प्रस्तुत की। वरिष्ठ साहित्यकार प्रकाषचन्द्र त्रिवेदी ने सामाजिक समरसना पर सुंदर रचना प्रस्तुत की।
सामाजिक महासंघ का पूरे जिले में निरंतर हो रहा विस्तार, सभी का समन्वयक आवष्यक
स्वागत उद्बोधन सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने देते हुए बताया कि सामाजिक महासंघ अपनी परिकल्पना सामाजिक समरसता एवं सनातन संस्कृति और परपंराओं तथा सकल हिन्दू समाज को एकजुट करने की दिषा में सत्त नित नए आयाम रच रहा है। आगामी हमारा प्रोग्राम 2 नवंबर को शहर के अंबा पैलेस पर वृहद दीपावली मिलन समारोह को लेकर है। जिसको लेकर आज यह वृहद बैठक शहर के 100 से अधिक सामाजिक-धार्मिक-साहित्यिक-सांस्कृतिक, रचनात्मक संस्थाओं के पदाधिकारियों और समाज प्रमुखों के साथ विशेष रूप से शहर की चयनित 24 निर्धन बस्तीयों के प्रतिनिधियों की रखी गई है। सामाजिक महासंघ का आगामी दिनों मंे पूरे जिले में विस्तारीकरण कार्य जारी है। सभी के समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक महासंघ सामाजिक क्षेत्र में जिले में नए किर्तीमान स्थापित करेगा।
जिले में एक नया सूत्रपात स्थापित होगा
वृहद बैठक में सामाजिक महासंघ के जिला संरक्षक डाॅ. केके त्रिवेदी ने जिले में सामाजिक परिदृष्य एवं इतिहास पर प्रकाष डाला। साथ ही देष के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के महत्व का भी संक्षिप्त बखान किया। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने सामाजिक महासंघ के इन निःस्वास्र्थ कार्यों की सराहना करते हुए इसे जन-चेतना और जन-जागरण का मुख्य पर्याय बताया। वरिष्ठ साहित्यकार पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय ने कहा कि सषक्त एवं शक्तिषाली समाज की परिकल्पना को लेकर सामाजिक महासंघ के प्रयास जो लगातार दिखाई दे रहे है, वह निष्चित जिले में एक नया सूत्रपात स्थापित करेंगे। गायत्री परिवार काॅलेज मार्ग के वरिष्ठ पं. घनष्यामदास बैरागी ने कहा कि गायत्री परिवार जिस तरह युग क्रांति की ओर अग्रसर है, उसी तरह सामाजिक महासंघ सामाजिक क्रांति की ओर अग्रसर है। निष्चित ही भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। ब्रम्हकुमारी संस्था से बीके ज्योति दीदी ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह के दौरान संस्था द्वारा आध्यात्म एवं राजयोग संबंधी प्रदर्शनी लगाने के साथ प्रत्यक्ष के रूप में लोगों को राजयोग भी करवाया जाएगा।
इन संस्थाओं और समाज के प्रतिनिधियो ने भी रखे विचार
बैठक में विभिन्न समाजजनों में मावी समाज से शांतिलाल मावी, पाटीदार समाज से नाथुलाल पाटीदार एवं ब्राम्हण समाज से नलिन पाठक ने बताया कि उनके द्वारा वन अनुसंधान केंद्र के माध्यम से देव उठनी ग्यारस (छोटी दिपावली) पर सामाजिक महासंघ के बेनर तले तुलसी माता के करीब 1200 पौधों का पूजन के साथ वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के पूर्व अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह में समस्त पेंषनरो और वरिष्ठ नागरिको की भी सहभागिता तथा पूर्ण सहयोग रहेगा। राजपूत समाज अध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने सामाजिक समरसता को लेकर किए जा रहे उक्त कार्यो की सराहना की। श्वेतांबर जैन समाज से प्रतिनिधि के रूप में योगेन्द्र नाहर ने श्वेतांबर जैन समाज की भी दीपावली मिलन समारोह में सहभागिता और सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा उपरांत आवष्यक सहयोग करने की बात कहंीं। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक परिसंघ की ओर से पीडी रायपुरिया ने भी अपने अमूल्य सुझाव रखे। अरोड़ा समाज से वरिष्ठ प्रदीपकुमार अरोड़ा ने झाबुआ शहर में सामाजिक समरसता के क्षेत्र में आ रहीं लगातार नित नई क्रांति की सराहना की। वहीं इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज से ओर से वरिष्ठ श्रीमती सुषीला भट्ट ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की। सामाजिक कार्यकर्ता हेमेन्द्र नाना राठौर ने दीपावली मिलन समारोह आयोजन में समस्त पेयजल व्यवस्था का जिम्मा लिया। रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष कार्तिक नीमा एवं सकल व्यापारी संघ सचिव हिमांषु त्रिवेदी ने दीपावली मिलन समारोह मंें सनातन संस्कृति की महत्वता एवं हिन्दू समाज के एकीकरण पर प्रकाष डाला रोटरी क्लब आजाद से सचिव मनोज कटकानी ने भी प्रेरणादायी विचार रखे। सेवाभावी एवं समर्पित हरिष शाह लालाभाई ने सामाजिक महासंघ के दीपावली मिलन समारोह में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग हेतु आष्वास्त किया।
एसपी श्री जैन ने दिलवाई नशा मुक्त और अपराध मुक्त जिला बनाने की शपथ
इसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिले के पुलिस कप्तान श्री अगम जैन के साथ डीएसपी महिला शाखा वर्षा सोलंकी, एसडीओपी बबीता बामनिया, थाना प्रभारी झाबुआ सुरेन्द्रसिंह गाडरिया का भी पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ भेटकर अभिनंदन सामाजिक महासंघ से जुड़े वरिष्ठ पुरूषोत्तम ताम्रकर, एमएल फुलपगारे, प्रवीणकुमार सोनी, मुकेष बैरागी, मातृ शक्तियों में जिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा, गायत्री परिवार काॅलेज मार्ग की वरिष्ठ श्रीमती नलिनी बैरागी, श्री नवदुर्गा महिला मंडल समिति से अनिता जाखड़ एवं हरिप्रिया निगम, अनिता चैहान आदि ने किया। बाद एसपी श्री जैन के निर्देश पर यातायात पुलिस के एसआई आरएस मालवीय ने सभी से हाथ खड़े करवाकर जिले को नशा मुक्त और अपराध मुक्त करने के दो अलग-अलग संकल्प दिलवाए। बाद सभी ने जय हिन्द के जयघोष लगाए।
यह रहेंगे मुख्य आकर्षण
वृहद बैठक का सफल संचालन सामाजिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार शरतचन्द्र शास्त्री ने किया एवं अंत मंें आभार सामाजिक महासंघ के जिला महासचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उमंग सक्सना ने मानते हुए दीपावली मिलन समारोह में रहने वाले मुख्य आकर्षणों में बताया कि उक्त समारोह में शहर के सकल हिन्दू समाज की सहभागिता रहेगी। समारोह में शिरकत करने हेतु किन्नर अखाड़ा के प्रमुख महामंडलेष्वर 1008 श्रीश्री लक्ष्मीनारायणजी त्रिपाठी पधारंेगे। आप अंर्तराष्ट्रीय स्तर के मोटिवेषनल स्पीकर है। इसके अलावा झाबुआ जिले के तत्कालीन कलेक्टर एवं आईएएस तथा आईपीएस अधिकारी रहे श्री प्रबल सिपाहा, आषीष सक्सेना, श्रीमती जयश्री कियावत, महेषचन्द्र जैन के साथ वर्तमान कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन भी बतौर स्पेषल गेस्ट रहेंगे। इसके अलावा भी समारोह में कई अन्य आकर्षण और सकल हिन्दू समाज की एकरूपता का अनुपम उदाहरण देखने को मिलेगा।
इन समाजो की रहीं सहभागिता
वृहद बैठक में शहर की सामाजिक संस्थाओं में रोटरी क्लब ‘मेन’ एवं आजाद, इनरव्हील क्लब ‘मेन’ एवं:‘शक्ति’, रोटरेक्ट क्लब, जिला महिला पतंजलि योग समिति, हाथीपावा मार्निंग क्लब, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, शहर का मुख्य व्यापारी संगठन सकल व्यापारी संघ, प्रमुख साहित्यिक संस्थओं मंे जिला आजाद साहित्य परिषद्, राष्ट्रीय कवि संगम, माहिष्मित कला मंच, सांस्कृतिक संस्थाओं में संस्कार भारती, संकल्प ग्रुप, अभिव्यक्ति मंच, सांत्वना ग्रुप, रचनात्मक संस्थाआंे में साज रंग, लोक रंग, धार्मिक संस्थाओं में गायत्री परिवार काॅलेज मार्ग एवं गायत्री परिवार बसंत काॅलोनी, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, प्राचीन श्री राम मंदिर सेवा समिति राजवाड़ा, श्री पूजारी उत्थान एवं कल्याण समिति, अध्यात्मिक क्षेत्र में प्रजापिता ब्रम्कुमारिज संस्था, योग क्षेत्र में जिला महिला पतंजलि योग समिति, समाजजनों में सकल जैन समाज, राजपूत समाज, सर्व ब्राम्हण समाज, दषा नीमा समाज, सोनी समाज, श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौड़ तेली समाज, सिंधी समाज, रजक समाज, गवली समाज सहित सभी समाजजनों प्रमुख और मुख्य रूप से 24 निर्धन बस्तीयों के प्रमुख प्रतिनिधि तथा गणमान्यजन उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!