Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – मंत्री श्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संबंध में पिटोल बड़ी में हितीसग्रहियो को स्वत्व वितरण किया गया कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम को सम्भोदित करते मंत्री श्री भार्गव ।

झाबुआ – श्री गोपाल भार्गव, माननीय मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत पिटोल बडी के शिविर में सम्मिलित हुए। माननीय मंत्री जी के द्वारा भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक उपस्थित थे ।

हितीसग्रहियो को लाभ वितरण करते श्री भार्गव ।

माननीय मंत्री जी द्वारा शिविर में अपने उद्बोधन मे कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शासकीय योजनाओं का लाभ हर गरीब व्यक्ति को प्राप्त हो। इसलिए यह शिविर लगाने के पूर्व शासकीय समस्त योजनाओं का लाभ किसे दिया जा सकता है, उसका सर्वे करवाया गया था। शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त किये गये एवं उनका परिक्षण कर आवेदक को लाभ प्रदान करने की कार्यवाही की गई। मध्यप्रदेश शासन समाज के अन्तिम गरीब व्यक्ति के पास पहुचकर उसे लाभ प्रदान करने के लिए कटीबद्ध है। हितग्राही को आर्थिक रूप सक्षम बनाना एवं उसे समाज के मुख्य धारा में जोडने का काम कर रही है। हितग्राहियों को सभी शासकीय योजनाओं का शत्-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो। यही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का लक्ष्य रखा गया है , माननीय मंत्री जी द्वारा शिविर स्थल पर 7 आयुष्मान कार्ड बनाकर हितग्राहियों को प्रदान किए गये। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 7 प्रमाण पत्र वितरित किए गये। उसके अतिरिक्ति महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ योजना के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को लाभ प्रदान किए। राजस्व विभाग के अंतर्गत किसान कल्याण योजना के 7 हितग्राही, पंचायत विभाग पेंशन धारियों के 11 हितग्राही, खाद्य विभाग उज्जवला योजना के 5 हितग्राही को मंच से प्रमाण पत्र वितरित किये गये , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, भाजपा महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समीति के सदस्य श्री ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दौलत भावसार, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य श्री बहादूर जी, श्री सोनु चौहान जी, मण्डल अध्यक्ष दिनेश मेवाडा, जनपद अध्यक्ष श्री हरू भूरिया, श्री महेन्द्रसिंह ठाकुर, उपसरपंच श्री केशर नागर, सरपंच ग्राम पंचायत पिटोल आदि के द्वारा माननीय मंत्री जी का पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन किया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित हितीसग्रहि ।

जिले में 17 सितम्बर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाकर 375 ग्राम पंचायत एवं 78 नगरीय वार्डो मे केम्प का आयोजन किया जा रहा है , माननीय मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, आयुष्मान कार्ड योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना, पशु पालन योजना, नामान्तरण बटवारा, लाडली लक्ष्मी योजना, स्वरोजगार योजना, कल्याणी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दिव्यांगजनों को दी जाने वाली शासकीय योजना के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया , आयोजन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता द्वारा शिविर स्थल पर किये जाने वाली कार्यवाही से सभी को अवगत करवाया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक माननीय श्री कलसिंह भाबर द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का आभार जिला पंचायत के अतिरिक्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा के द्वारा माना गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 mins ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ8 mins ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ9 mins ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ14 mins ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ18 mins ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!