मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
रतलाम का लोकेंद्र भवन रोड अब कहलाएगा लाडली लक्ष्मी पथ, हनुमान ताल वाटिका बनी लाडली लक्ष्मी वाटिका
लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को मिली छात्रवृत्ति राशि
रतलाम / मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजनों की श्रृंखला में 2 नवंबर को महिला बाल विकास विभाग के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान रतलाम शहर के लोकेंद्र भवन रोड का नवीन नामकरण लाडली लक्ष्मी पथ किया गया। शहर की हनुमान ताल वाटिका अब लाडली लक्ष्मी वाटिका कहलाएगी। जिले में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को छात्रवृत्ति का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।
लाडली लक्ष्मी पथ
रतलाम शहर के लोकेंद्र भवन रोड पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, श्री मयूर पुरोहित, श्री आदित्य डागा, श्री योगेश पापटवाल, श्री भगतसिंह भदौरिया, श्री गोविन्द काकानी, सांसद प्रतिनिधि सुश्री भारती पाटीदार, श्री धर्मेंद्र रांका, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट आदि की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में लोकेंद्र भवन रोड का नवीन नामकरण लाडली लक्ष्मी पथ किया गया।
इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी एवं सर्वाधिक प्रिय योजना है जिसका लाभ प्रदेश की बेटियों को मिल रहा है। अब बेटियों के भविष्य की चिंता से उनके माता-पिता मुक्त हो गए हैं। निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने भी लाडली लक्ष्मी योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रदीप उपाध्याय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया। कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा नशामुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा कन्या पाद पूजन किया गया।
लाडली लक्ष्मी वाटिका
जिला मुख्यालय स्थित हनुमान ताल वाटिका का नवीन नामकरण लाडली लक्ष्मी वाटिका किया गया। समारोह में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, श्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट, श्री पवन सोमानी, पार्षद श्रीमती निशा सोमानी आदि उपस्थित रहे।
लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, सांसद प्रतिनिधि, महिला बाल विकास सुश्री भारती पाटीदार, श्री नारायण मईडा, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, श्री शैतानसिंह पटेल आदि उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई ने अपने संबोधन में शुभकामनाएं दी। सुश्री भारती पाटीदार ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली लक्ष्मी योजना के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सशक्तिकरण प्रयासों की जानकारी दी।
श्री नारायण मईडा ने अपने संबोधन में कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है, माता-पिता अपनी लाडली के भविष्य की चिंता से मुक्त हुए हैं। श्री शैतान सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, सहायक संचालक श्री आर.के. मिश्रा, सीडीपीओ श्रीमती चेतना गहलोत, श्रीमती अर्चना माहौर आदि उपस्थित रहे।
महाविद्यालय जाने वाली 57 लाडली लक्ष्मीयों को छात्रवृत्ति
लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2 नवंबर को रतलाम जिले की 57 ऐसी लाडली लक्ष्मी बालिकाएं जो महाविद्यालय प्रथम वर्ष में प्रवेश कर चुकी है उनमें से प्रत्येक बालिका को 12 हजार 500 रुपए छात्रवृत्ति सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। इसके अलावा कक्षा छठी में प्रवेश लेने वाली लाडली बालिकाओं को छात्रवृत्ति राशि स्वीकृति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भी रतलाम जिल्ो की भी 14 लाडली लक्ष्मी बालिकाएं सम्मिलित हुई।
स्थापना दिवस के उपलक्ष में 3 नवंबर को
नगरीय निकायों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
रतलाम 2 नवंबर 2022/ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में 3 नवंबर को जिले के नगरी निकायों में शासन के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों में वार्डों में स्वच्छता अभियान, रंगोली, वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वच्छता श्रमदान, स्मारकों की साफ-सफाई, सार्वजनिक स्थानों पर 67 दीप प्रज्वलन तथा खेलकूद आदि गतिविधियां शामिल है।
इसके अलावा निकायों में सफाई मित्रों, स्वयं सहायता समूह, आवासीय संघों आदि संगठनों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों का भी विधिवत शुभारंभ होगा जिससे नागरिकों में स्वच्छता का संदेश प्रसारित हो सकेगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी नगरीय निकाय अधिकारियों को शासन के निर्देश अनुसार गतिविधियां सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में 1 नवंबर से पूरे सप्ताह में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। 4 नवंबर को एक जिला एक उत्पाद को प्रमुखता प्रदान करती हुई विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी। आयोजक विभाग हथकरघा उद्योग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास जिला प्रशासन तथा उद्यानिकी विभाग रहेगा। 5 नवंबर को मध्यप्रदेश के गौरव के दृष्टिगत नाटक लोक नृत्य और जननायक केंद्रित प्रतियोगिताएं होंगी। आयोजक विभाग स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, जिला प्रशासन तथा संस्कृति विभाग रहेगा। 6 नवंबर को वृक्षारोपण, ऊर्जा पर्यावरण, जल संरक्षण, केंद्र जागरूकता सेमिनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आयोजक विभाग वन ऊर्जा, पर्यावरण जल संसाधन तथा जिला प्रशासन रहेगा। इसी प्रकार 7 नवंबर को प्रतियोगिताओं में जन सेवा अभियान, मध्य प्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि से संबंधित वितरण, पुरस्कार इत्यादि गतिविधियां आयोजित होंगी।