Connect with us

RATLAM

जिला जनसम्पर्क कार्यालय रतलाम—मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह संपन्न

Published

on

 

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह संपन्न

       रतलाम / मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह सोमवार शाम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे. रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केसूराम निनामा, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र पाटीदारी, श्री विक्रमसिंह लुनेरा, जिला अधिकारी, नागरिकगण आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम से राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

इस अवसर पर अतिथियों का उद्बोधन हुआ। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकसित राज्य बना दिया गया है। प्रदेश में आर्थिक समृद्धि दिख रही है, अधोसंरचना विकास तेजी से हो रहा है। विदेशी निवेश आ रहा है। श्री डामोर ने कहा कि मध्यप्रदेश प्राकृतिक संपदा से भरपूर हैं। शिक्षा, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में प्रदेश अग्रणी बन गया है।

विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की गौरवशाली उपलब्धियां अर्जित कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। जनकल्याणकारी कार्यों को सफलतापूर्वक अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश की विविधताओं के साथ चहुंमुखी हो रहा है।

 

जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के विकास की जानकारी दी। विधायक डॉ पांडे ने अपने उद्बोधन में रतलाम के युवा संगीतकार श्री सिद्धार्थ काश्यप द्वारा फीफा वर्ल्ड कप के उपलक्ष में कतर दोहा में म्यूजिकल बैंड प्रस्तुति पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि युवा संगीतकार द्वारा प्रदेश को गौरवान्वित किया गया है।

विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा भी अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश के चहुंमुखी विकास का जिक्र किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया। कार्यक्रम में सांसद श्री डामोर द्वारा उपस्थितजनों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

युवा संगीतकार श्री सिद्धार्थ काश्यप हुए सम्मानित

       रतलाम / मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रतलाम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह में रतलाम के युवा संगीतकार श्री सिद्धार्थ काश्यप को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि विधायक श्री चेतन्य काश्यप के प्रतिभाशाली सुपुत्र संगीतकार श्री सिद्धार्थ काश्यप द्वारा कतर में आयोजित होने जा रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप आयोजन के उपलक्ष्य में कतर की राजधानी दोहा में अपने म्यूजिकल बैंड के साथ विश्व मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर रतलाम के साथ-साथ प्रदेश को भी गौरवान्वित किया गया है। श्री सिद्धार्थ काश्यप को रतलाम जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया।

क्रमांक– 46/2036/2022

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

जिले में नशीले पदार्थों के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाईयों में और तेजी लाई जाएगी जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की अध्यक्षता में संपन्न

Don't Miss

जनजातीय समाज के कल्याण और विकास की चिंता करती है भाजपा : मुख्यमंत्री भाजपा सरकार ने जनजातीय समाज के लिए सबसे अधिक कार्य किए : प्रदेश अध्यक्ष जनजातीय कार्यकर्ता मिलन समारोह को मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने किया संबोधित~~ प्रधानमंत्री मोदी जी ने नागरिकों में जगाई देश को आगे बढ़ाने की ललक : शिवप्रकाश जी भाजपा सरकारों की हर योजना में दिखता है एकात्म मानववाद का भाव : जामवाल जी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने किया युवा मोर्चा प्रशिक्षण वर्ग का समापन

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ14 hours ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ14 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ14 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ14 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ14 hours ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!