Connect with us

मेघनगर

चौकी रंभापुर की पुलिस टीम ने चंद घंटो के भीतर ही नकबजनी की वारदात को ट्रेस कर 1,24,500/-रू. का चोरी गया मश्रुका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया

Published

on


घटना का विवरण :- घटना दिनांक 21.11.2022 कों अज्ञात आरोपी ने फरियादी सोहन पिता कालुसिंह बैरावत उम्र 67 वर्ष निवासी रम्भापुर के घर की खिडकी को तोडकर घर के अंदर घुसकर फरियादी की अलमारी में से चांदी के पुराने इस्तेमाली जेवरात मे कंदौरा , पायजब , पायल , बिछुडी , चांदी की चुडी , पैर के अंगुठी , चांदी की माला , चांदी का चाबी का छल्ला कुल किमती लगभग 80,000 रुपये एवं नगदी 44,500 रुपये कुल 1,24,500/- रुपये का मश्रुका चुराकर ले गया।
उक्त नकबजनी की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र सिंह राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम को गठित कर कुछ विशेष बिंदुओ पर कार्य करते हुए उक्त नकबजनी की वारदात को जल्द से जल्द ट्रेस करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में चौकी रंभापुर एवं थाना मेघनगर की पुलिस टीम द्वारा घटना के चंद घंटो के भीतर ही संपति संबंधी अज्ञात आरोपी की पतारसी कर आरोपी रवि पिता मानसिह बसोङ उम्र 23 साल निवासी शेरानी मोहल्ला मेघनगर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से चांदी के पुराने इस्तेमाली जेवरात मे कंदौरा , पायजब , पायल , बिछुडी , चांदी की चुडी , पैर के अंगुठी , चांदी की माला , चांदी का चाबी का छल्ला कुल किमती लगभग 80,000 रुपये एवं नगदी 44500 रुपये कुल 1,24,500/- रुपये का मश्रुका जप्त किया गया।

आरोपी के नाम :-
01.रवि पिता मानसिह बसोङ उम्र 23 साल निवासी शेरानी मोहल्ला मेघनगर
सराहनीय योगदान – उक्त घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी मेघनगर निरी. टी.एस. डावर, चौकी प्रभारी उनि नवलसिंह बघेल , का.सउनि मुकेश वर्मा , आर 167 संजय , आर 144 अर्जून का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!