Connect with us

RATLAM

समपार संख्या 72 पर ट्रक द्वारा समपार फाटक क्षतिग्रस्त करने के कारण रेल आवागमन प्रभावित,कई गाड़िया चली विलम्ब से

Published

on

रतलाम, । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अमरगढ़-बामनिया के मध्‍य समपार संख्‍या 72 का गेज बुम लगा हुआ था, एक तेज गति के साथ आता हुआ ट्रक राहगीरों को रौंदता हुआ गेट बुम को तोड़कर रेलवे लाइन तक पहुँच गया। इस से दो राहगीरों की घटना स्‍थल पर ही मृत्‍यु हो गई तथ एक घायल हो गया।

लोडेड ट्रक का रेलवे लाइन पर आ जाने के कारण गाडियों का परिचालन बाधित हुआ। 12.00 बजे डाउन लाइन से गाडियों का परिचालन आरंभ किया गया तथा अप लाइन को 15.15 बजे गाडियों के आवागमन हेतु चालू किया गया। इस घटना के कारण डाउन लाइन तीन घंटे तथा अप लाइन लगभग 6 घंटे बंद रहा।

दुर्घटना के कारण गाड़ी संख्‍या 19019/19029 बान्‍द्रा टर्मिनस देहरादून बान्‍द्रा टर्मिनस, 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्‍सप्रेस, 19819 वडोदरा कोटा एक्‍सप्रेस, 19319 वेरावल इंदौर एक्‍सप्रेस, 09418 पटना अहमदाबाद स्‍पेशल, 09382 रतलाम दाहोद मेमू, 22443 कानपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, 22467 वाराणसी गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस, 12904 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस सहित कुछ मालगाडियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!