Connect with us

RATLAM

प्रतिमा स्थापना जन-जागृति : विप्र फाउंडेशन की परशुराम कुण्ड आमंत्रण रथयात्रा का नगर प्रवेश सोमवार को

Published

on

 

अरूणाचल प्रदेश में लोहित नदी के तट पर भगवान परशुराम की अष्टधातु की 51 फुट प्रतिमा होगी स्थापित~~ निकलेगी वाहन रैली~~रथयात्रा रवाना होगी राजस्थान की ओर

रतलाम, । ब्राह्मण समाज की प्रतिनिधि संस्था विप्र फाउंडेशन द्वारा अरूणाचल प्रदेश में लोहित नदी के तट पर भगवान परशुराम की अष्टधातु की 51 फुट प्रतिमा स्थापित की जा रही है। प्रतिमा स्थापना को लेकर जन-जागृति के लिए परशुराम कुण्ड आमंत्रण रथयात्रा 28 नवंबर को रतलाम में प्रवेश करेगी। रथ यात्रा कांचीपुरम से लेेकर अरूणाचल प्रदेश तक निकाली जा रही है। कांची से चल रहे  चिरंजीव स्वामी, रामनारायण दास एवं माधव शर्मा रथयात्रा में साथ चल रहे है।

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि रथ यात्रा प्रदेश में झाबुआ से प्रवेश  कर 28 नवंबर सोमवार की शाम 6.30 बजे करमदी रोड रविदास चौक से शहर में प्रवेश करेगी।

विभिन्न मार्गो से निकले की रथ यात्रा वाहन रैली

रथ यात्रा वाहन रैली के रूप में त्रिपोलिया गेट, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, माणकचौक, धानमंडी, नाहरपुरा, डालुमोदी बाजार, पैलेस रोड़ होती हुई कालिका माता मंदिर पहुंचेगी। वहां विश्राम कर अगले दिन 29 नवंबर की प्रात: कालिका माता से प्रस्थित होकर सैलाना बस स्टेण्ड से सैलाना होते हुए दानपुर राजस्थान की ओर रवाना होगी। रथयात्रा की अगवानी शहर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन करेंगे।

शामिल होने का आह्वान

यात्रा शहर संयोजक संजय शर्मा, पार्षद धर्मेन्द्र व्यास, डा. दीप व्यास, राकेश मिश्रा, नवीन व्यास,वैभव व्यास, बसंत पंड्या,डा. राजेन्द्र शर्मा, राकेेश व्यास, आशीष व्यास, सोनू यादव, सिद्धार्थ पंड्या आदि ने रथ यात्रा को सफल बनाने का आह्वान करते हुए नगर की परम्परा के अनुसार स्वागत अभिनंदन करने की अपील नागरिकों से की हैै। साथ ही वाहन रैली में शामिल होने का आग्रह किया है। (हरमुद्दा से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!