Connect with us

RATLAM

जन्मदिन पर मित्रों के साथ किया 31 यूनिट रक्तदान

Published

on

 

रतलाम,। अपने जन्मदिन को दूसरों की खुशियों में परिवर्तित करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने वाले सुमित मोड़ ने लगातार तीसरे वर्ष अपने जन्मदिन को मानव सेवा समिति रक्त केंद्र पर अपने मित्रों के साथ 31 यूनिट रक्तदान कर मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथि इंजीनियर राहुल अहिरवार, विक्रांत ठाकुर ,शुभम मिश्रा, राजकुमार राजावत, मुकेश चौहान, डॉ विजेंद्र डामर , समाजसेवी गोविंद काकानी, विशेष अतिथि कुमारी वर्षा पवार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उक्त जानकारी देते हुए मानव सेवा समिति पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने बताया कि सुमित मोड़ द्वारा पिछले वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर मानव सेवा समिति पर मित्रों के साथ पहुंचकर रक्तदान कर मनाया था। स्वागत उद्बोधन देते हुए सुमित मोड़ ने उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी से सदन को अवगत कराया।

मेडिकल कॉलेज के डॉ विजेंद्र डामर ने कहा कि रक्त के बिना सर्जरी का कार्य करना असंभव है। रक्त कोष के अभाव में मेडिकल कॉलेज में इसी कारण सर्जरी का कार्य शुरू नहीं हो पाया। आपके रक्तदान से सभी अस्पताल मैं मरीजों के उपचार करने में मदद मिलती है।

अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला) ने रक्तदान से होने वाले फायदे, रक्त की आवश्यकता पड़ने पर क्या करना चाहिए सहित अनेक जानकारियों से सदन को अवगत कराया। उन्होंने सुमित मोड मित्र मंडल को मानव सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर लगातार आयोजित करने पर बधाई देते हुए इस पुनीत कार्य को सतत जारी रखने का आह्वान किया।

विशेष अतिथि थैलेसीमिया योद्धा कुमारी वर्षा पवार ने अपने उद्बोधन में बताया कि आपके दिए हुए इस रक्त से हमारे को 10 दिन का जीवनदान मिलता है। मेरे जैसे 180 बच्चों को मानव सेवा समिति की ओर से सतत बिना कठिनाई निशुल्क रक्त मिलता है। थैलेसीमिया योद्धा के इन शब्दों से पूरे सदन मैं उपस्थित लोगों की आंखों में इन बच्चों के प्रति विशेष भाव जागृत हुआ जो बाद में सतत रक्तदान के संकल्प के साथ परिवर्तित हुआ।

इन्होंने किया रक्तदान
जन्मदिन पर रक्तदान करने वाले सुमित मोड़ के साथ इंजीनियर राहुल अहिरवार, नारायण राठौड़, हरिराम सोनार्थी, ब्रजकुमार पांडे, दौलत सिंह राणावत, नारायण राठौड़, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश कटकानी ,जितेंद्र मईडा ,विशाल पाटीदार, संजय परमार, देवीलाल चौधरी, महेंद्र सिंह राठौर, प्रतीक देवड़ा ,तिलक पाटीदार, भीमराज गुर्जर, रोहित राठौर ,नितिन परमार, लक्ष्मण डामोर, राहुल अहिरवार, राजकुमार राजावत, शुभम मिश्रा, निहाल सिंह, अनिल शर्मा, ई ईशा की ,पूनमचंद पाटीदार, मुकेश चौहान, शुभम भट्ट, पुष्पराज चौधरी, विकास जोशी, आदि रक्तदान किया। इस अवसर पर विशेष रुप से दशरथ गोयल, लवकेश मल्होत्रा एवं साथी उपस्थित थे।

मोड हुए सम्मानित
काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी द्वारा सुमित मोड़ को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया एवं उन्हें थैलेसीमिया जिला समिति में सदस्य बनाया गया।

सभी रक्त दाताओं को मानव सेवा समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह संस्थापक ज्ञान मल सिंगावत, अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार( मुरलीवाला) सुरेश अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष ), सुरेंद्र सुरेका (कोषाध्यक्ष), सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी, वरिष्ठ सदस्य हेमंत मेहता, रविंद्र बक्शी डॉक्टर इंदरमल मेहता, गोविंद काकानी पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी द्वारा दिए गए।(इ खबर टुडे से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!