Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ विकाखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता सम्पन्न ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

अतिथि गण एवं खिलाड़ी ।
कबड्डी खेलते खिलाड़ी ।

झाबुआ – युवा अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभावान बालक बालिका खिलाडियों की पहचान एवं प्रोत्साहन देने के लिये परम्परागत देशी कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, व्हालीबाल, फुटबाल एवं एथेलेटिक्स को बढावा देने के उद्देश्य से झाबुआ विकासखण्ड की मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय खेल मैदान पर श्रीमती कविता सिंगार मान0 नगरपालिकाध्यक्ष महोदय, एवं श्री शैलेष सिंगार, भाजपा खेलप्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष के आतिथ्य में हुआ। मान. अध्यक्ष महोदया के द्वारा खिलाडियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रोत्साहित करते हूये कहा की आप अपनी प्रतिभा को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से निखारियें, आपको जो भी सुविधायें चाहियें वह हम उपलब्ध करायेगें। श्री शैलेष सिंगार जी के द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता खिलाडियों को आगे बढने के अवसर बेहतरीन अवसर हैं, जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं, बस उन्हें निखारने के लिये ऐसे आयोजन होते रहना चाहियें , खेल अधिकारी विजय कुमार सलाम ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता झाबुआ विकासखण्ड के लगभग 250 खिलाडियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता को सफल बनाने में आदिवासी विकास विभाग के क्रीडाप्रभारी श्री कुलदीप धाबाई, श्री मधुकर मकवाना, श्री योगेश गुप्ता, श्री नरेशराज पुरोहित, श्री अवलोक शर्मा, सुश्री शिफाली मसीह, श्री जिम्मी निर्मल, श्री संजय डांगी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। अतः में आभार प्रदर्शन आयोजन प्रभारी श्री जयन्तीलाल परमार के द्वारा किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!