जिले के 8 विकासखण्डों के गुणवत्ता प्रभावित ग्रामों में स्थापित किए जाने वाले सामुदायिक जल शुद्धिकरण संयंत्रों के विषय में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न
धार, तीन दिसम्बर 2022/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केएल मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को रुद्राक्ष होटल में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न हुई । कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मूल्य रूप से जल जीवन मिशन अंतर्गत धार जिले के 8 विकासखण्डों के गुणवत्ता प्रभावित ग्रामों में स्थापित किए जाने वाले सामुदायिक जल शुद्धिकरण संयंत्रों के विषय में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर उनका सुचारु रूप से संचालन करवाना एवं स्वयं सहांयता समुह की महिलाओं को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना था I कार्यशाला में श्री मीणा जी ने सरपंचों एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखण्ड अधिकारियों से संयंत्र स्थापित किए जाने के पूर्व में होने वाली तैयारियों की जानकारी ली गई I उन्होंने बताया कि इन संयंत्रों को चलाने में ग्राम पंचायत की अहम् भूमिका रहेगी I उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों की कार्ययोजना तैयार कर उसका तेज़ी से क्रियान्वयन किया जाए I कार्यशाला में क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव के राज्य अधिकारी श्री नितिन राज ने संस्था द्वारा परियोजना में पूर्व में किये गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए आगामी 11 संयंत्रों पर किए जाने वाले कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया I कार्यशाला में श्री सुशील चोबे जी जल शक्ति मिशन के सलाहकार द्वारा कार्यशाला में ऑनलाइन जुड़कर उन्होंने राज्य एवं धार जिले में फ़्लोराइड की व्यापकता एवं उससे होने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए उसके बचाव हेतु संतुलित आहार एवं वर्जित खादय पदार्थो का न सेवन करने विषय पर अपने विचार रखें। साथ ही उन्होंने जल जिवन मिशन के क्रियान्वयन में विभिन विभागो एवं स्वयं सेवी संस्थाए जो कि विभाग के साथ आई. एस. ए .या सेक्टर पाट्नर के रूप में चयनित हुए हैं, उनके द्वारा की गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यशाला का आयोजन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं संस्था क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव के सयुक्त तत्धान में किया गया I कार्यशाला में मुख्य रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जिला एवं खंण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ उन 11 ग्रामो के सरपंच एवं सचिव भी उपस्थित रहे जहाँ यह संयंत्र स्थापित किए जाने है I कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री के. पी. वर्मा, श्री आर. एस चौहान, सी. एम. एच्.ओ. डा. शिरीष रघुवंशी, राष्ट्रीय फ़्लोरोसिस रोकधाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. एम डी भारती, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन धार की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अपर्णा पांडे उपस्थित थी I
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।