रतलाम !!रतलाम में आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल की छत से गिरकर 9वीं की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा बुधवार दोपहर गिरी थी। देर शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हॉस्टल मैनेजमेंट के अनुसार, छात्रा ने छत से कूदकर सुसाइड किया है। पिता का आरोप है कि बेटी इतनी ऊंचाई से गिरी, लेकिन खून नहीं निकला। लगता है हॉस्टल वाले कुछ छिपा रहे हैं।
घटना के समय हॉस्टल में वार्डन नहीं थी। हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली 277 छात्राएं वहां काम करने वाली बाइयों और प्यून के ही भरोसे थीं। वार्डन का कहना है कि बुधवार को छात्रा टेस्ट में चीटिंग करते पकड़ाई थी। उधर, इस मामले में आज अखिल भारती विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने प्रदर्शन करने की बात कही है।
रतलाम में सागोद रोड पर वरोठ माता मंदिर के पीछे चार मंजिला हॉस्टल (शासकीय कन्या शिक्षा परिसर) है। बाजना क्षेत्र के सालराडोजा गांव की कृष्णा (14) पिता बहादुर डामर यहां शासकीय कन्या शिक्षा परिसर आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में पढ़ रही थी। वह हॉस्टल में दूसरी मंजिल पर रहती थी।
वार्डन बोली- चीटिंग करते हुए पकड़ा था…
हॉस्टल की वार्डन सीमा कनेरिया ने बताया कि स्कूल में पीरियोडिक टेस्ट चल रहे हैं। बुधवार को 9वीं इंग्लिश का पीरियोडिक टेस्ट था। टीचर्स ने मुझे बताया था कि कैम्पस में ही स्थित स्कूल में कृष्णा को चीटिंग करते पकड़ा, लेकिन केस नहीं बनाया था। दोपहर 1 बजे टेस्ट खत्म होने के बाद उसने हॉस्टल में आकर खाना खाया। इस बीच मैं कलेक्टोरेट स्थित खाद्य विभाग चली गई, क्योंकि छात्रावास में गेहूं खत्म होने वाले थे और नवंबर के गेहूं अब तक नहीं मिले।
दोपहर 1.41 बजे हॉस्टल से कॉल आया कि कृष्णा छत से गिर गई है। टीचर और प्यून उसे बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। मैं भी सीधे वहां पहुंची। शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रात को कलेक्टर नरेंद्र सूर्ववंशी हॉस्टल पहुंचे, स्टाफ और छात्राओं से जानकारी ली।
पिता बोले- बेटी होनहार थी, चीटिंग नहीं कर सकती
पिता बहादुर डामर ने आरोप लगाते हुए बताया कि बेटी चौथी मंजिल की छत यानी करीब 40 फीट ऊपर से गिरी, लेकिन उसके शरीर पर गंभीर चोट कहीं भी नहीं दिख रही है। हाथ-पैर में कुछ खरोंच के निशान हैं। कहीं से खून तक नहीं निकला। मेरी जानकारी के अनुसार उसे कोई बड़ा फ्रैक्चर भी नहीं है। इससे ऐसा लग रहा है कि हॉस्टल वाले हकीकत छिपा रहे हैं। स्थिति स्पष्ट हो, इसलिए पैनल पीएम किया जाना चाहिए। हॉस्टल वालों ने घटना के तत्काल बाद पुलिस को भी नहीं बताया, हम पूरे मामले की पुलिस व प्रशासन से जांच करवाएंगे। कृष्णा 7वीं-8वीं में अच्छे नंबर लाई थी, इसलिए वह चीटिंग भी नहीं कर सकती है। इसकी भी जांच होना चाहिए।