Connect with us

RATLAM

जिला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट:डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बाद 3 पर एफआईआर

Published

on

रतलाम !! जिला अस्पताल में बीती रात ड्यूटी डॉक्टर और नर्स के साथ मरीज और उसके परिजनों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। मरीज के परिजनों की हाथापाई के विरोध में आज सुबह डॉक्टर ने ओपीडी बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने पुलिस स्टेशन रोड पुलिस थाने पहुंचकर मरीज के परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है । जिला अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ में करीब 3 घंटे तक ओपीडी की व्यवस्थाएं बंद रखी । जिससे जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ा। बाद में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हाथापाई करने वालों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ काम पर लौट गए।

डॉक्टरों के साथ हुई हाथापाई की शिकायत जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ विपिन दुबे ने की है। शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरिफ, शहजाद और मोहम्मद फिरोज नाम के युवकों के खिलाफ कायमी की है। डॉक्टर ने बताया की वह जब ड्यूटी पर थे, इस दौरान तीनों युवक डालूमोदी बाजार निवासी मोहम्मद हुसैन को उपचार के लिए लाए। इस दौरान साथी डॉक्टर ने मरीज़ को देखा और पर्ची बनाने के साथ ईसीजी और बीपी की जांच के लिए कहा था। ईसीजी जांच के लिए यह लोग गए और वहां पदस्थ स्टाफ से अभद्रता करने लगे। सिस्टर ने जब उसे बैठाना चाहा तो हाथ पैर पटकने लगा। इस दौरान वार्ड में राउंड पर जाते समय चिकित्सक ने रुककर उन्हे समझाने का प्रयास किया और मरीज की जांच के बाद भर्ती के लिए लिखा गया। इस बीच एक व्यक्ति ने हाथ उठा दिया और कहा कि यहां पर इलाज नहीं किया जा रहा है। समझाने पर मरीज के परिजन गाली-गलौच कर हाथापाई करने लगे। थाने पर शिकायत दर्ज कराए जाने के दौरान पुलिस द्वारा डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। घटना के विरोध स्वरुप अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ द्वारा काम बंद कर बाहर प्रदर्शन किया गया। बाद में सीएसपी हेमंत चौहान और एसडीएम संजीव केशव पांडे से मिले आश्वासन के बाद सब काम पर लौट गए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!