Connect with us

RATLAM

देशी प्याज के भाव धड़ाम हो गए~~अब नये से आस

Published

on

रतलाम। नये से उम्मीद है, क्योंकि देशी के तो दाम धड़ाम हो गए है। एक माह के अंदर 10-12 रुपए प्रति किलो तक भाव लुढ़कने के कारण मंडी में उपज की आवक भी आधी रह गई है। नासिक की दस्तक के साथ ही देशी प्याज के भाव धड़ाम हो गए, पिछले एक माह की तुलना में 10-12 रुपए तक प्याज के भाव लुढ़क गए है, तो आवक पर भी असर पड़ा है।

नये प्याज 1406 रुपए प्रति क्विंटल बिका
देशी प्याज जहां नवंबर में 2600 रुपए प्रति क्विंटल बिका था, वहीं लुढ़ककर दिसंबर में 1000 पर पहुंच गया। मिली से मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर को प्याज के भाव जहां मंडी में 670 से 2660रुपए प्रति क्विंटल तक बिके थे और आवक 25603 कट्टे रही थी। 9 दिसंबर के भाव की बात करें तो 301 से 1044 क्विंटल पर आ गए। जबकि आवक 14829 कट्टे आवक ही रह गई। नये प्याज आवक 294 कट्टे आवक रही और भाव 200-1406 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।

दिनांक आवक कट्टे न्यूनतम अधिकतम भाव
1 नवंबर 25603 670 2660
5 दिसंबर 21294 260 2248
6 दिसंबर 14603 280 1200
7 दिसंबर 15220 280 1150
8 दिसंबर 12445 305 1200
9 दिसंबर 14829 301 1048
मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर को प्याज के भाव जहां मंडी में 670 से 2660रुपए प्रति क्विंटल तक बिके थे और आवक 25603 कट्टे रही थी। 9 दिसंबर के भाव की बात करें तो 301 से 1044 क्विंटल पर आ गए। जबकि आवक 14829 कट्टे आवक ही रह गई। नये प्याज आवक 294 कट्टे आवक रही और भाव 200-1406 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
इनका कहना
प्याज ऊंचे में शुक्रवार को 1044 प्रति क्विंटल बिके, देशी प्याज अब अंतिम दौर में है। नया प्याज नासिक कुछ मात्रा में आ रहा है, गत दिवस 800 से 2100 रुपए तक बिक गया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!