Connect with us

RATLAM

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की बड़ी कार्रवाई, 28 आरापियों को किया जिला बदर

Published

on

रतलाम ~ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। लोक शांति तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा 28 आरोपियों को जिला बदर कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी द्वारा जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमें पुलिस थाना सैलाना के ग्राम कोटडा के कालू पिता जालू मईडापुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का मंगल पिता देवीलाल जाटपुलिस थाना ताल का बंटी पिता नाथुपुलिस थाना जावरा का वसीम उर्फ पीपीप पिता शेरु उर्फ एहमद हुसैनपुलिस थाना नामली का मोहन पिता सीताराम परिहारपुलिस थाना आलोट का ज्ञानसिंह पिता रामसिंह डोडियापुलिस थाना सैलाना का जावेद पिता बिन्दु खां पठानपुलिस थाना माणकचौक रतलाम का विरेन्द्र पिता बाबूलाल राठौरपुलिस थाना जावरा शहर का संजय पिता जगदीश सोनीपुलिस थाना जावरा शहर का राहुल पिता हरिसिंह यादवऔद्योगिक क्षेत्र रतलाम का गनी उर्फ गजेन्द्र पिता नाहरसिंहपुलिस थाना विक्रमगढ आलोट का इरशाद उर्फ इरसाद पिता रुस्तम खांपुलिस थाना जावरा का गब्बर पिता मासुक उर्फ माशुक कुरैशीपुलिस थाना माणकचौक का लक्की उर्फ प्रकाश सोनावा पिता बाबूलाल सोनावापुलिस थाना जावरा का अल्फेज उर्फ अल्फेश पिता नजीम उर्फ नदीम खांपुलिस थाना विक्रमगढ आलोट का संजू उर्फ संजय पिता जगदीश सोनीपुलिस थाना रिंगनोद के ढोढर का विरेन्द्र पिता नागुसिंह चौहानपुलिस थाना आलोट का शकील पिता हबीब खानपुलिस थाना रावटी का सायसिंह पिता रायसिंह गामडपुलिस थाना माणकचौक का अकबर पिता मोहम्मद सुल्तान घोसीपुलिस थाना जावरा का महेन्द्रसिंह पिता विक्रमसिंह राजपूतपुलिस थाना सैलाना का अकबर पितानूर मोहम्मद पठानपुलिस थाना माणकचौक का गोलू उर्फ विक्की पिता नन्दकिशोर सोलंकीपुलिस थाना आलोट का वसीम पिता रफीकपुलिस थाना जावरा का नाहर पिता एहमद उर्फ बब्बु कुरैशीपुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा का मनोज पिता मोतिया कंजरपुलिस थाना सैलाना का गोविन्द पिता मांगीलाल कटारा तथा पुलिस थाना नामली का आशीष पिता कन्हैयालाल सोनावा शामिल हैं।

सभी आरोपियों को 6-6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। जिला बदर अवधि में आरोपीगण रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं सहित समीपवर्ती उज्जैनआगरधारझाबुआमंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर रहेंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!