Connect with us

RATLAM

विधानसभा चुनाव की तैयारियों:28 युवाओं को खिलते कमल समारोह से सम्मानित करके युमो ने किया चुनावी तैयारियों का शंखनाद

Published

on

रतलाम ~~सोमवार से नवंबर-दिसंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शंखनाद कर दिया है। जरिया बना बरबड़ स्थित रुद्र पैलेस हुआ खिलते कमल समारोह, जिसमें मोर्चा ने विभिन्न फील्ड में अच्छा काम करके नाम कमा रहे 28 युवाओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि रहे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार और विधायक चेतन्य काश्यप।

प्रारंभ में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा और आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। इसके बाद समारोह में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पंवार बोले सरकार जिम्मेदारी से युवाओं के लिए योजनाएं बना रही है। जनसंघ से लेकर अब तक भाजपा सरकार किसी भी दबाव में नहीं आई है। युवाओं को सशक्त बनाना और रोजगार की व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है। विधायक काश्यप ने कहा प्रतिभावान युवाओं से भाजपा व युवा मोर्चा को ऊर्जा मिलती है।

युवाओं को आगे बढ़ाने का परिणाम गुजरात चुनाव में देखने को मिला है। प्रदेश में भी युवाओं की योजना का विस्तार किया गया है। निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, सुनील सारस्वत, मयूर पुरोहित, गौरव मूणत, सिद्धार्थ कटारिया, जलज सांखला, यादवेंद्र सिंह, शुभम चौहान, संजय पांचाल, संजय जाट, ऋषभ दुबे, लोकेश अरोड़ा, किशोर कुमावत आदि उपस्थित रहे।

इन युवाओं का हुआ सम्मान
अंजू सूर्यवंशी नेशनल परेड, शुभम पड़ियार नेशनल परेड, दर्शन लौहार युवा कवि, वर्षा थैलीसिमिया, अभिशेख मार्स्ल आर्ट, जितेंद्र पाटीदार युवा उद्यमी, शुभम तलोडिया, मिलन पटेल युवा उद्यमी, मयंक सोमानी स्टार्टअप, हरीश दर्शन शर्मा फिल्म डारेक्टर, मुकेश पुरी गोस्वामी युवा पत्रकार, आयुष गौड शूटिंग, डॉ. गौरव नाहर प्रथम न्यूरोलॉजिस्ट, उमंग पोरवाल शूटिंग, मुन्ना जाट एथलेटिक्स, अनुज सांखला क्रिकेट, विष्णु धाकड़ कराटे, पूजा जाट कबड्डी, अजय जाट बॉक्सिंग, पिंटू पाटीदार, देवेंद्र सिंह तंवर, दीपक गरवाल, अनुराग चौरसिया आदि।

पहली बार शहर में आए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पंवार का राज राजेश्वरी युवा परिषद ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। जिला मंत्री ऋषभ दुबे, देवेंद्र गुर्जर, आयुष पांडेय, मनीष मीना, सुजल गुर्जर, अरुण जाट, किशन गौड़, तनिष्क सिंह सोलंकी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!