Connect with us

झाबुआ

प्रधानमंत्री मोदी पर दिए अभद्र बयान के विरोध में भाजपा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो का पुतला फूंका……

Published

on

झाबुआ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुटटो द्वारा अशोभनीय व अपमानजनक बयान दिए जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर बिलावल भुटटो का पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। दोपहर 2 बजे भाजपा के कार्यकर्ता पुतला लिए बस स्टैंड पर एकत्रित हुए । इसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारेबाजी कर बिलावल भुटटो का पुतला दहन किया गया। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दौलत भावसार ने कहा की भारत पाकिस्तान की हर हरकतों पर नजर रखते हुए उन्हें जवाब दे रहा है हमारी सेना पहले भी पाकिस्तान को करारा जवाब दे चुकी है चाहे वह 1971 का युद्ध हो या कारगील का युद्ध हो । भारत पाकिस्तान को परास्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है इसलिए पाकिस्तान की सरकार उनकी सेना या सरकार के मंत्री भारत से उलझने का प्रयास ना करें अन्यथा उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा। एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज अरोरा ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुटटो के द्वारा देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जो बयान दिया गया है उसका पूरा देश विरोध कर रहा है इसके विरोध में आज बिलावल भुटटो का पुतला पूरे देश भर में पुतला दहन किया गया है और पाकिस्तान गलती करना बंद कर दे अन्यथा हमारी सेना और सरकार तैयार है अबकी बार जंग हुई तो पाकिस्तान विश्व के नक्शे से गायब होगा। इस पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दौलत भावसार ,लक्ष्मणसिंह नायक , ओम प्रकाश शर्मा , पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, पूर्व पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल ,भाजपा महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, भाजपा मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर, नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक उपाध्यक्ष मितेश गादीया, एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज अरोरा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री मयूर पंवार , किशोर भाबर, प्रकाश मेडा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!