Connect with us

RATLAM

ग्राम स्तरीय सामुदायिक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Published

on



रतलाम 21 दिसम्बर 2022/ जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ होटल अजंता पैलेस में किया गया जिसमें रतलाम विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों से 5 सदस्य सरपंच, सचिव ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य एवं समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित हुए।

शासन की मंशा अनुरूप कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे के मार्गदर्शन में 5जी डाइमेंशन अकैडमी ग्वालियर द्वारा पीआरआई मेंबर एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को ग्राम में चल रही नल जल योजना के संचालन, संधारण, जनभागीदारी एवं जल समिति के दायित्व को लेकर अजमेर (राजस्थान) से आए मास्टर ट्रेनर श्री आनंद शर्मा ने प्रशिक्षण दिया जिसमें सरपंच, सचिव एवं जल समिति के सदस्यों एवं समूह की महिलाओं ने अपनी भागीदारी की।

पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि योजना के सफल संचालन के लिए समुदाय की भागीदारी होना बहुत आवश्यक है। समुदाय के सहयोग के बिना योजना का सफल रूप से क्रियान्वित किया जाना संभव नहीं है, इसके लिए एक सशक्त ग्राम जल समिति ग्राम में होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर जिला सलाहकार श्रीमती किरण चौहान, ग्रामीण विकास ट्रस्ट की मीनाक्षी शर्मा, श्री जितेंद्र राव, श्री दुर्गेश आदि उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!