Connect with us

झाबुआ

बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु स्पाॅट बिलिंग योजना प्रारंभ……

Published

on

झाबुआ –  विद्युत वितरण कंपनी की ओर से पेपरलेस कार्यपद्धति पर अमल करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को उनके मोबाईल फोन पर उनकी खपत अनुसार मासिक बिजली बिल राषि की सूचना तथा बिजली बिल का भुगतान भी मोबाईल एप के माध्यम से करने की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है तथा अब उपभोक्ताओं को प्रिण्टेड बिल वितरित नहीं किये जायेंगें ।


इस संबंध में विविकं के कार्यपालन यंत्री सुखदेव मण्डलोई ने बताया है कि अब विद्युत उपभोक्ताओं को प्रति माह उनके बिजली बिल उनकी ओर से रजिस्टर्ड कराए गए मोबाईल नंबर, ई-मेल आई.डी., टेलीग्राम ;उचू्रइपससद्ध एवं उर्जस एप पर प्राप्त होगें तथा इन मासिक विद्युत बिलों की संपूर्ण जानकारी कंपनी की वेबसाईट ूूूण्उचू्रण्बवण्पद पर भी उपलब्ध रहेगी । कंपनी की ओर से उपरोक्त माध्यमों पर उपलब्ध बिजली बिलों के भुगतान हेतु पे-टीएम, फोन पे, गूगल पे आदि माध्यमों से भी बिल भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है । साथ ही उपभोक्ता चाहे तो उनकी मासिक खपत भी उर्जस एप पर प्रति माह की 1 से 5 तारीख के मध्य स्वयं अपलोड कर सकते हैं तथा कंपनी की ओर से दर्ज खपत को फोटो मीटर रीडींग के रूप में प्राप्त भी कर सकते हैं ।
विद्युत उपभोक्तागण कंपनी के उर्जस एप पर उनकी आवश्यकतानुसार नवीन कनेक्शन की प्राप्ति, भार में वृद्धि/कमी, नाम परिवर्तन आदि से संबंधित आवेदन कर सकते हैं जिन पर कंपनी की ओर से नियत समयावधि में निराकरण सुनिष्चित किया जायेगा । विविकं के कार्यपालन यंत्री सुखदेव मण्डलोई ने अवगत कराया है कि जिले के जिन किसी भी उपभोक्ताओं द्वारा उनके विद्युत बिलों में अभी तक उनके मोबाईल नंबर, ई-मेल आई.डी. आदि पंजीकृत नहीं कराये हैं, वे संबद्ध वितरण केन्द्र कार्यालय में जाकर पंजीकृत या पुराने में संषोधन कराते हुए कंपनी की ओर से प्रदत्त उपरोक्त सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर नियत समयावधि में बिल भुगतान कर कनेक्शन विच्छेदन की असुविधा से बच सकते हैं ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

जन के आस्था के केंद्र पुण्य सम्राट युग प्रभावक श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब का 89वा जन्मोत्सव नगर में धार्मिक एवं सेवा कार्यों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।

जोबट5 hours ago

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने जोबट मे 70.04 लाख की लागत से बनने वाली नवीन सड़क का किया भूमिपूजन ।

अलीराजपुर24 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ1 day ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ1 day ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!