Connect with us

RATLAM

जावरा स्वरोजगार कैंप शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं में 7 करोड 65लाख रुपए के ऋण स्वरोजगार के लिए युवाओं को स्वीकृत किए गए~~खुशियों की दास्तां- रुखमाबाई को भूमि का स्थाई पट्टा मिला~~प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली रामा की तकदीर

Published

on

जावरा स्वरोजगार कैंप

शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं में 7 करोड 65लाख रुपए के

ऋण स्वरोजगार के लिए युवाओं को स्वीकृत किए गए

रतलाम 06 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम जिले में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में विकासखंडवार कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में 4 जनवरी को जावरा तथा 5 जनवरी को पिपलोदा में कैंप आयोजित किए गए।

जावरा कैंप में 7 करोड़ 65 लाख के लोन प्रकरण बैंकों द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए स्वीकृत किए गए। जावरा में एक जिला एक उत्पाद जैसी शासन की महत्वकांक्षी योजना में जावरा क्षेत्र के तीन व्यक्तियों को 62 लाख 50 हजार रुपए के उद्यमों की स्वीकृति दी गई है। कलालिया के मांगीलाल पाटीदार को लहसुन पेस्ट तथा पाउडर बनाने की इकाई स्थापना के लिए 29 लाख 50 हजार रुपए का लोन स्वीकृत किया गया है। इसी तरह जावरा की लालीबाई हाड़ा को नमकीन इकाई की स्थापना के लिए 27 लाख रुपए का लोन स्वीकृत किया गया है। जावरा की ही संध्या हाड़ा को बेसन इकाई  के लिए 6 लाख रुपए लोन स्वीकृत किया गया है।

पशुपालकों को एक करोड रुपए के केसीसी

जावरा कैंप में विकासखंड के 52 पशुपालकों को केसीसी प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं जिनकी वित्तीय राशि एक करोड़ रूपए है। जावरा कैंप में मत्स्य विभाग के हितग्राही मूलक प्रकरणों में 4 लॉख 72 हजार रुपए के 4 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 3 करोड़ से ज्यादा की स्वीकृति

जावरा कैंप बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ, जहां मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 32 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए 3 करोड़ 20 लाख रुपए के प्रकरणों को बैंकों द्वारा स्वीकृति दी गई। जिला व्यापार उद्योग केंद्र, प्रधानमंत्री ग्राम रोजगार सृजन योजना में भी 6 उद्यमियों को ढाई करोड रुपए के लोन उद्यम लगाने के लिए स्वीकृत किए गए।

पिपलोदा कैंप में 173 हितग्राही लाभान्वित

इसी प्रकार पिपलोदा में आयोजित कैंप में 173 हितग्राही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित किए गए। इनमें पीएम स्वनिधि में 27, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में एक, समूह बैंक लिंकेज में 21, डॉ. भीमराव अंबेडकर कल्याण योजना में ४, संत श्री रविदास योजना में 1,  उद्यानिकी विभाग की सूक्ष्म खाद्य योजना में 3, पशुपालन विभाग के केसीसी में 101, मत्स्य विभाग केसीसी में 2, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 10, प्रधानमंत्री ग्राम रोजगार सृजन में 1 तथा पशुपालन विभाग की आचार्य विद्यासागर योजना में 2 हितग्राही लाभान्वित किए गए। पिपलोदा में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 70 लाख रुपए के10 प्रकरणों में स्वीकृति दी गई।

सैलाना में 7 जनवरी को कैंप

कलेक्टर के निर्देशानुसार हितग्राहीमूलक योजनाओं में लाभ देने के लिए सैलाना में 7 जनवरी को, बाजना में 11 जनवरी को तथा रतलाम में 12 जनवरी को कैंप आयोजित किए जाएंगे।

से 19 जनवरी तक होगा साइबर सुरक्षा जागरुकता सत्र का आयोजन

रतलामवर्तमान में कार्यालयीन एवं व्यक्तिगत कार्यों के निष्पादन में इंटरनेट, कम्प्युटर व मोबाइल के प्रयोग में निरन्तर वृद्धि हो रही है। साथ ही इन तकनीकी माध्यमों से साइबर अपराधों की संख्या भी बढ रही है। साइबर अपराधों से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालने के लिए शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए ई-दक्ष केन्द्र पर साइबर सुरक्षा जागरुकता सत्र का आयोजन 9 से 19 जनवरी तक किया जाएगा। जागरुकता सत्र में साइबर एक अपराध, साइबर अपराध के प्रकार एवं उदाहरण, वर्तमान में प्रचलित साइबर आतंक, साइबर सुरक्षा एवं सावधानियां, साइबर कानून के बारे में संक्षिप्त जानकारी, साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायत दर्ज हेतु प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।

खुशियों की दास्तां-

रुखमाबाई को भूमि का स्थाई पट्टा मिला

रतलामरतलाम मुख्यालय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय आवासीय भू अधिकार योजना के तहत रतलाम की रहने वाली रुखमाबाई को भूमि का स्थाई पट्टा प्रदान किया गया। इसके लिए रुखमाबाई ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ विधायक श्री चेतन्य काश्यप  का भी आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से उसकी रहवासी भूमि का स्थाई पट्टा उसको प्राप्त हो गया है। पट्टा मिलने से उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

रुखमाबाई तथा उनका परिवार वर्ष 2014 से पूर्व से शहर के मोती नगर क्षेत्र में भूमि पर काबिज था। यह परिवार रतलाम के बाहर से आकर रोजगार के लिए शहर में बस गया। रहने के लिए कोई घर नहीं था। मोती नगर क्षेत्र में आकर खाली पड़ी भूमि पर छोटा सा मकान बनाया और रहना प्रारंभ कर दिया। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार आवासीय योजना रुखमाबाई के लिए वरदान बनकर आई। योजना के तहत वर्ष 2014 से पूर्व से भूमि के टुकड़े पर काबिज गरीब परिवारों को राज्य शासन द्वारा स्थाई पट्टे दिए जा रहे है ताकि उनकी चिंता मिट जाए, वे अपने मकान को और अच्छे से बना सकेंगे। परिवार खुशी के साथ रहेगा।

इस योजना के तहत रतलाम शहर के 40 परिवारों को उनके काबिज भूमि के टुकड़े का स्थाई पट्टा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया। रुखमाबाई को भी 33 बाय10 वर्ग फीट आकार के भूमि के टुकड़े का स्थाई पट्टा मिल गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री चैतन्य काश्यप के हाथों रूखमाबाई तथा अन्य सभी हितग्राहियों द्वारा अपनी भूमि के स्थाई पट्टे खुशी-खुशी प्राप्त किए गए। रूखमाबाई ने बताया कि भूमि के टुकड़ों पर उनका परिवार कच्चा मकान बनाकर रह रहा है परंतु सदैव चिंता बनी रहती थी कि जमीन पर से कोई हटा देगा तो परिवार रहने के लिए कहां जाएगा लेकिन अब यह चिंता मिट गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंहजी को बहुत-बहुत धन्यवाद। रूखमाबाई का मोबाइल नंबर 62668 95772 है।

खुशियों की दास्तां-

प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली रामा की तकदीर

रतलामप्रधानमंत्री आवास योजना ने रामा पिता लालू की तकदीर बदल दी है। अब वे अपने स्वयं के पक्के मकान में रहते हैं। ग्राम पंचायत बल्लीखेडा के ग्राम कूपडा में रहने वाले रामा के परिवार में 6 सदस्य हैं। गाँव में ही रामा का एक टूटा-फूटा कच्चा मकान था, जिसकी छत से बरसात में हर समय पानी टपकता था। जहरीले जीव-जन्तुओं का डर भी बना रहता था। रामा की इन सभी समस्याओं का निदान हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना से।

रामा को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ, तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाली राशि से अपना पक्का मकान बनवाया। आवास निर्माण के साथ ही उन्हें मनरेगा में मजदूरी के रुपये भी प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं का लाभ मिल जाने से रामा के जीवन में खुशहाली आ गई है। अब वे अपने परिजनों के साथ खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहा है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करता है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी9 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ13 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ21 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ24 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!