Connect with us

RATLAM

विदेशी मेहमानों का किया गर्मजोशी से स्वागत और राजवाड़ा की कलाकृति का दिया तोहफा

Published

on

विदेशी मेहमानों का किया गर्मजोशी से स्वागत और राजवाड़ा की कलाकृति का दिया तोहफा
इंदौर। विदेशी मेहमानों का अनूठे अंदाज़ से गर्मजोशी के साथ ख़ैरमकदम किया गया। शहर के व्यापारी भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रवासी भारतीयों का स्वागत दिल की गहराइयों से कर बता दिया कि इंदौर सिर्फ स्वच्छता में ही नम्बर वन नहीं है बल्कि मेहमाननवाजी में भी यह आगे है। इंदौर की विभिन्न होटलों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ प्रवासी भारतीयों का स्वागत किया जा रहा है। शहर की रेडिसन होटल में मारिशस – दुबई से पधारें ग्रुप का स्वागत अध्यक्ष मनीष बिसानी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक भंडारी , महासचिव निर्मल वर्मा, इंदौर महामंत्री जितेंद्र रामनानी, संगठन मंत्री संजय आहूजा, अरुण पटेल, राजेश अग्रवाल, प्रसन्ना सोनी, जय जेठवानी, सुधीर चोपड़ा, शांतिलाल जांगीड़, अरुण पटेल, ने मेहमानों की अगवानी की। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शहर में लगातार तीन दिनों तक सभी प्रवासियो का स्वागत किया जाएगा। साथ उन्हें भेंट स्वरूप इंदौर के राजवाडे की कलाकृति प्रदान की जा रही है। यह ऐसा यादगार तोहफा है जो प्रवासियों के दफ्तर की शोभा बढ़ाएगा। संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाक़ात की और उन्हें चाँदी की चालीसा भेंट की। राजवाड़ा की कलाकृति को देखकर गृहमंत्री ने इसे क़ाबिले तारीफ कहा और इंदौर के व्यापारिक समुदाय , जनता और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्य की भी सराहना की। इस समय बडी ही अनोखी घटना हुई जब गृहमंत्री की आरती के लिए होटल की स्वागत परिचिका आई, तब मंत्री ने उनसे आरती की थाली
लेकर कन्या स्वरूप के रूप में उनकी ही आरती करने लगें तो
उपस्थित लोगों ने तालियों से इस मंत्री के इस अंदाज की प्रशंसा की। गौरतलब रहे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इंदौर इकाई प्रवासी सम्मेलन में लगातार सक्रिय है और इंदौर के हित में सदैव कार्यरत है। भारतीय उद्योग व्यापारी मंडल के महासचिव जितेंद्र रामनानी ने बताया महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल एवं इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी से विचार विमर्श के पश्चात राजवाड़ा का एक ऐसा मोमेंटो तैयार किया गया है जो कि मनमोहक और अमिट यादगार का प्रतीक है । जो घर – ऑफिस की टेबल पर रखा जा सकता है।
मंडल के प्रदेश अध्यक्ष दीपक भंडारी, महासचिव निर्मल वर्मा एवं इंदौर के महासचिव जितेंद्र रामनानी ने बताया उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य प्रत्येक प्रवासी भारतीय को राजबाडा का यह स्वरूप प्रदान करेंगे और विनम्र भाव से इंदौर की याद को सहेजने के लिए निवेदन करेंगे।
इन्होंने क्या कहा-
इंदौर की शान है राजवाड़ा
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष बिसानी अपनी टीम के साथ मुझसे मिले और ऐतिहासिक धरोहर राजवाड़ा का एक सुंदर स्वरूप प्रवासी भारतीयों को गिफ्ट देने का आग्रह किया। इनकी भावनाओं एवं उपहार में इंदौर की शान का प्रतीक देखकर सभी प्रवासियों को देने का निश्चय किया गया है।
■ पुष्यमित्र भार्गव, महापौर

प्रवासियों के लिए यादगार तोहफा
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा राजवाड़ा की सुंदर प्रतिकृति बनाई गई है, सभी प्रवासी भारतीयों को उनके होटल में ही इसे यादगार तोहफा के तौर पर प्रदान किया जाएगा।
■सुश्री प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम
मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद उपहार किया तैयार
उद्योगपतियों की माननीय मुख्यमंत्रीज के साथ मीटिंग के दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने उपहार का सैंपल दिखाया था, मुख्यमंत्री के अनुमोदन के पश्चात इसे तैयार किया गया है।
■इलैया राजा टी, कलेक्टर इंदौर

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM4 hours ago

भाजपा जिला अध्यक्ष ने मंडलों में प्रचार हेतु रवाना किए रथ  **** भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से की नेता प्रतिपक्ष के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग**** सेक्टर संयोजक एवं बडावदा मंडल प्रभारी की नियुक्ति

RATLAM4 hours ago

प्रेक्षकगणों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया**आयोग को प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में ढिलाई नहीं बरती जाए प्रेक्षकगणों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में बैठकें ली गई**माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ**प्रेक्षकों ने सिविजिल तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया***आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त***जिला जिला चिकित्सालय रतलाम में आगजनी से बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल***

अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं अरुण यादव कल जिले के दौरे पर ।

झाबुआ8 hours ago

बंदर के काटने की घटनाओ से आम जन भयभीत.                            नगर परिषद व वन विभाग एकशन मोड मे.                                

झाबुआ10 hours ago

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के कक्षा आठवीं और कक्षा पांचवी के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में किया शानदार प्रदर्शन

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!