Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं एसपी अगम जैन ने पुलिस द्वारा जन जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं सहभागिता भी की ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

रैली में सहभागिता करती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – जिला मुख्यालय पर आज कलेक्टर रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन की अगुवाई मे यातायात विभाग द्वारा सम्पूर्ण शहर मे जन जागरूकता वाहन रैली निकाली गई ।  खुद डीएम और एसपी झाबुआ ने दुपहिया वाहन चलाकर यातायात सुरक्षा का प्रचार किया गया और वाहन रैली के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया ।

रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कलेक्टर एवं एसपी

यातायात विभाग द्वारा 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसी के तहत सप्ताह के प्रथम दिन जिले में दो पहिया वाहन रैली निकाली गई है इसी कड़ी में सुबह करीब 11:00 बजे शहर के यातायात गार्डन पर पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी जन जागरूकता वाहन रैली के लिए एकत्रित हुए ।  सर्वप्रथम यातायात  पुलिस विभाग द्वारा उत्कृष्ट रोड पर आने जाने वाले चार पहिया वाहनों वाहन चालकों को पेंपलेट्स  बांटकर  यातायात नियमों के पालन की समझाइए दी गई । पश्चात वाहन रैली को झाबुआ कलेक्टर रजनीसिंह और एसपी अगम जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया । कलेक्टर श्रीमती रजनीसिंह और एसपी अगम जैन द्वारा स्वयं दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर वाहन रैली में शामिल हुए व और आमजन को यातायात नियमों के पालन करने का संदेश भी दिया तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने का भी संदेश दिया । जन जागरूकता वाहन रैली के दौरान  आमजनो से तेज गति से वाहन को ना चलाने की अपील की गई । साथ ही साथ शराब पीकर भी वाहन न चलाने का भी संदेश दिया गया । तेज गति से वाहन चलाने पर दुर्घटना की संभावना को भी बताया गया । यह वाहन रैली शहर के यातायात  गार्डन से प्रारंभ होकर भंडारी पंप चौराहा, कॉलेज रोड होते हुए राजवाड़ा , मेन बाजार होते हुए पुन यातायात गार्डन पर समाप्त हुई । इस वाहन रैली में कलेक्टर एसपी के अलावा मुख्य रूप से यातायात प्रभारी अनिल बामनिया ,झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया, रक्षित निरीक्षक रंजीतसिंह ठाकुर , विजेंद्र सिंह मुजाल्दे , आरक्षक रतन , आर.गमतु आदि स्टाफ इस वाहन रैली का हिस्सा थे ।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन वाहन रैली का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता । साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग का भी संदेश दिया गया । इसके अलावा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ,अभियानों के माध्यम से , ट्रैफिक प्रबंधन मित्रों के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा ।

आगम जैन , पुलिस अधीक्षक,  झाबुआ ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!