Connect with us

RATLAM

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये समितियां आगे आकर काम करें : रत्‍नेश विजयवर्गीय

Published

on

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये

समितियां आगे आकर काम करें : रत्‍नेश विजयवर्गीय

रतलाम  म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड रतलाम के द्वारा ग्राम/नगर विकास प्रस्‍फुटन समितियों की एक दिवसीय बैठक सहप्रशिक्षण जनपद पंचायत सभागृह रतलाम में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि जिला पंचायत सदस्‍य श्री नाथूलाल गामड, परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, ग्रामीण विकास ट्रस्‍ट के संचालक श्री अनिल सैनी, श्री मनीष राठौड, वरिष्‍ठ प्रशिक्षक ई दक्ष केन्‍द्र श्री प्रवीण साहू, पं.श्री दीपक शर्मा मलवासा, परिषद के विकासखण्‍ड समन्‍वयक श्री शैलेन्‍द्र सिंह सोंलकी उपस्थित रहे।

परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के स्‍वप्‍न को साकार करने के लिये प्रस्‍फुटन समितियों को सामाजिक समरसता, जल, पर्यावरण, ऊर्जा, सरंक्षण, नशामुक्ति अभियान, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये समितियां आगे आकर काम करना होगा।

जिला पंचायत सदस्‍य श्री नाथूलाल गामड ने बताया कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में प्रदेश में हर वर्ग के लिये जन कल्‍याणकारी  योजनाओं का संचालन हो रहा है उक्‍त योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिले  इसके लिये स्‍वैच्छिक संगठनों की महत्‍ती भूमिका है।

वरिष्‍ठ प्रशिक्षक ई दक्ष केन्‍द्र श्री प्रवीण साहू के द्वारा सायबर जागरूकता के बारें में विस्‍तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्‍होने बताया कि आप व्‍यक्तिगत जानकारी एटीएम के पिन नंबर, व्‍यक्तिगत जानकारी, अनजान कॉल, किसी को भी नही बताये। साथ ही सोशल मीडिया, डेस्‍कटॉप, लेपटॉप, इंटरनेट, व्‍हायफाई आदि की सावधानी से अवगत कराया गया।

परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री शैलेंद्र सिंह सोंलकी ने कहा कि प्रस्फुटन समितियों अपने समाजसेवी के भाव से गांव में शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण जल संरक्षण के साथ-साथ देशी खेलों के प्रति अपनी रुचि को बढ़ाते हुए युवाओं को मंच देने का अवसर प्रदान करें।

ग्रामीण विकास ट्रस्‍ट के संचालक श्री अनिल सैनी, श्री मनीष राठौड, पं.श्री दीपक शर्मा मलवासा, रेडक्रास सोसायटी के श्री दीपक दुबे, आदि के द्वारा भी संबोधित किया गया। बैठक में परिषद की नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश पाटीदार, पूजा भाटी, श्री जितेंद्र राव, श्री देवेंद्र भदोरिया सहित ग्राम/नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!