Connect with us

RATLAM

23वें खेल चेतना मेला का पुरूस्कार वितरण के साथ समारोह पूर्वक समापन सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट ने जीती सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्रॉफी

Published

on

23वें खेल चेतना मेला का पुरूस्कार वितरण के साथ समारोह पूर्वक समापन
सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट ने जीती सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्रॉफी
रतलाम । क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वें खेल चेतना मेला का समापन नेहरू स्टेडियम में पुरस्कार वितरण के साथ समारोह पूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष, सांसद सुधीर गुप्ता, विशेष अतिथि भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डे्य, विधायक दिलीप मकवाना, जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा रहे। अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष, विधायक चेतन्य काश्यप की। महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन मंचासीन रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्रॉफी सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट को दी गई।

मुख्य अतिथि सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि वर्ष 1999 से लगातार खेल चेतना मेला के माध्यम से स्कूली बच्चों को मैदानों में जुटाने एवं पुरस्कार देने का क्रम चल रहा है। विधायक चेतन्य काश्यप ने जो अभियान रतलाम से शुरू किया, वह वृहद् स्तर पर रतलाम सहित मंदसौर और नीमच जिलों तक चल रहा है। सांसद श्री गुप्ता ने लता मंगेश्कर, पीटी उषा, बछेंद्री पाल, आरती सहाय जैसी कई महान विभूतियों और उनके कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब हम किसी कार्य को मन से करते है, तो लक्ष्य को पाते है। खेल चेतना मेला के बाद सभी बच्चे अपने माता-पिता के अनुशासन में रहकर उनसे भी अधिक कार्य करें। प्रधानमंत्री मोदीजी भी यही कर रहे है, जिससे दुनिया में देश का डंका बज रहा है।
विधायक श्री काश्यप ने कहा कि 23वें खेल चेतना मेला में इस बार 100 से अधिक स्कूलों के 7000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इन 25 वर्षों के सफर में रतलाम व अंचल से कई बड़ी प्रतिभाएं निकली है। खेल के क्षेत्र में दुनिया के कई बडे़ आयोजनों को करने में भारत अब आगे बढ़ रहा है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलम्पिक की मेजबानी भारत द्वारा करने का दावा हाल ही में प्रस्तुत किया है। उड़ीसा में हॉकी का विश्वकप भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि रतलाम के बच्चे ऐसी तैयारी करें कि भविष्य में वे भी ओलम्पिक जैसे आयोजनों में शामिल होकर देश के लिए मेडल लाएंजिला प्रभारी श्री पाण्डेय ने कहा कि विधायक श्री काश्यप के बारे में एक ही लाइन बोलना चाहता हूं कि समाज जीवन में अनेको प्रकार के लोग मिलते है लेकिन इनके जैसे व्यक्ति समाज की हर विधा के अंदर कदम से कदम मिलाकर समाज और राष्ट्र का कल्याण करने में आगे रहते है। श्री पाण्डेय ने अपनी ओजस्वी वाणी से खिलाड़ियों में नए जोश का संचार किया। जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने कहा कि खेल चेतना मेला का आयोजन विधायक श्री काश्यप रतलाम के साथ कई स्थानों पर करते है। इसके माध्यम से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो रहा है और बच्चों को आगे बढ़ने के अवसर भी प्राप्त हो रहे है।
ग्रामीण विधायक श्री मकवाना ने कहा कि रतलाम का सौभाग्य है कि विधायक श्री काश्यप स्कूली बच्चों को खेलों के लिए एक प्लेटफार्म दे रहे है। शिक्षा के साथ जीवन में खेलों का अपना महत्व है, इसलिए बच्चों को जब योग्यता दिखाने का मौका मिलता है, तो वे जरूर दिखाते है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपको खेलने का जब भी अवसर मिले, तो उसका लाभ जरूर उठाए। महापौर श्री पटेल ने कहा कि विधायक काश्यप ने आप लोगों को जो प्लेटफार्म दिया है, उसे मामूली न समझे, ये आपके भविष्य को तय कर सकता है। कोई भी खेल को लक्ष्य बनाकर खेलोगे तो देश के लिए गोल्ड ला सकते हो। श्री काश्यप ने शहर में विकास के साथ खेलों की ऐसी गंगा बहाई है कि हर तरफ जागृति आ रही है।
आरंभ में स्वागत भाषण क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया ने दिया। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से खेल सलाहकार, खेल संयोजकों, सचिव प्रद्युम्न मजावदिया, सहसचिव अजीत छाबड़ा, क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा ने किया। मेले का समापन जिला क्रीड़ा अधिकारी आर.सी. तिवारी ने अन्त में खेल चेतना मेला का ध्वज श्री काश्यप को भेंट कर किया। संचालन अब्दुल सलाम खोखर ने किया। आभार आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने माना।


– श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी ने की पुरस्कारों की शुरूआत –
खेल चेतना मेला के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण की शुरूआत श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी से हुई। उसे मार्च पास्ट में प्रथम, सॉंईंश्री इन्टरनेशनल को द्वितीय एवं हिमालया इन्टरनेशनल स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला। बैण्ड प्रदर्शन में ज्योति कॉन्वेन्ट स्कूल प्रथम, सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल द्वितीय एवं रतलाम पब्लिक स्कूल तृतीय रहा। विशेष रैली पुरस्कार में गुजराती समाज उमावि को प्रथम व जैन बालक उमावि. द्वितीय रहा। खेलकुद स्पर्धाओं में खो-खो के बालक सीनियर वर्ग में जैन विद्या निकेतन विजेता, सॉंईंश्री इन्टरनेशनल उपविजेता एवं जैन विद्या निकेतन स्कूल के गुरूवेन्द्रसिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। बालिका सीनियर वर्ग में सॉईश्री इन्टरनेशनल स्कूल विजेता एवं जैन विद्या निकेतन स्कूल उपविजेता रहा। सॉईश्री इन्टरनेशनल की पलक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। बालक जुनियर वर्ग में जैन बालक उमावि और अग्रवाल विद्या मंदिर संयुक्त विजेता रहे तथा अंकुश तिवारी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। जबकि बालिका जुनियर वर्ग में जैन बालक उमावि विजेता एवं जैन विद्या निकेतन स्कूल उपविजेता तथा जैन बालक उमावि की वंदना राठौड़ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।
वहीं बॉस्केटबॉल बालक वर्ग में नाहर ग्लोबल स्कूल विजेता, गुरू तेगबहादुर पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। नाहर ग्लोबल स्कूल के हितेश नागल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल विजेता एवं नाहर ग्लोबल स्कूल उपविजेता रहे। सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट की अवनी बोहरा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। कबड्डी के जुनियर बालक वर्ग में बोधी इन्टरनेशनल स्कूल विजेता व हिमालया इन्टरनेशनल स्कूल उपविजेता रहा। बोधी इन्टरनेशनल के शिवम जाट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। सीनियर बालक वर्ग में दी सेफायर स्कूल विजेता एवं श्री गुरूतेगबहादुर एकेडमी उपविजेता तथा द सेफायर स्ूल के हर्षेन्द्र राठौड़ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। व्हालीबॉल स्पर्धा में न्यु तैय्यबी स्कूल विजेता एवं उपविजेता नाहर ग्लोबल स्कूल रहा तथा हिमालया इन्टरनेशनल स्कूल के अंशुल शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। हॉकी स्पर्धा में बालक वर्ग में संत मीरा स्कूल विजेता एवं उपविजेता देहली पब्लिक स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी संत मीरा स्कूल के धु्रवसिंह चौहान बने। बालिका वर्ग में उत्कृष्ट विद्यालय विजेता एवं उपविजेता महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिमांशी पराले उत्कृष्ट विद्यालय की रही।
इसी प्रकार क्रिकेट स्पर्धा में गुजराती समाज उमावि एवं उपविजेता जैन पब्लिक स्कूल रहा। गुजराती समाज स्कूल के तनवीरसिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। फुटबॉल स्पर्धा में विजेता सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल तथा उपविजेता जैन पब्लिक स्कूल रहा। सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल के गौतम जाट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। तैराकी स्पर्धा के बालक सीनियर में हिमालया इन्टरनेशनल स्कूल के दक्ष पाटीदार, बालिका सीनियर में एलिट ग्लोबल स्कूलकी इशिता अहिरवार, बालक जूनियर में इशान अहिरवार, बालिका जूनियर में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल काजल परिहार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। शतरंज प्रतियोगिता में बालक सबजुनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद बाहुद्दीन सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट, बालिका सबजूनियर में रीत छाजेड़ माउण्ट लिट्रा स्कूल, बालक जुनियर में मुकेश गंगवाल श्री गुरू तेगबहादुर एकेडमी, बालिका जुनियर वाणी अग्रवाल बोधी इन्टरनेशनल स्कूल, अभीश्री जोशी सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट, बालक सीनियर में युवराज, चेतन्य तिवारी सॉईश्री इन्टरनेशनल स्कूल, बालिका सीनियर में उमामा रावटीवाला उत्कृष्ट विद्यालय रही।
स्केटिंग स्पर्धा में बालक सबजुनियर में सर्वश्रेष्इ खिलाड़ी बोधी इन्टरनेशनल स्कूल के दिशान कटारा, बालक जुनियर में सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल के निकुंज सोनी, बालक सीनियर में श्री गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के देवेश गेहलोत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं बालिका सबजुनियर में एलिट ग्लोबल स्कूल की कनिष्का दवे, बालिका जुनियर में एलिट ग्लोबल स्कूल की आशी सराफ एवं बालिकासीनियर में एलिट ग्लोबल स्कूल की निताक्षी चौधरी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। योग स्पर्धा में बालक सबजुनियर में धैर्यप्रतापसिंह सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट, बालक जुनियर में राहुल तिवारी सांईश्री इन्टरनेशनल एवं बालक सीनियर में सौम्य पंवार सांईश्री इन्टरनेशनल स्कूल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे एवं बालिका सबजुनियर में समता शिक्षा निकेतन स्कूल की माही थोरेचा, बालिका जुनियर में सांईश्री इन्टरनेशनल की श्रद्धा जाधव एवं बालिका सीनियर में सांईश्री इन्टरनेशनल स्कूल की श्रुति गुप्ता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।
मलखम्ब में बालक सबजुनियर में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सांईश्री इन्टरनेशनल के अंश सोलंकी, बालक जुनियर में विचक्षण विद्यापीठ के कुश नायक एवं बालक सीनियर में जैन बालक उमावि. के लक्की नागौरा एवं बालिका सबजुनियर में सांईश्री इन्टरनेशनल स्कूल की श्रद्धा जाधव, बालिका जुनियर में शा. सरस्वती स्कूल रामगढ़ माया चौहान एवं बालिका सीनियर में सांईश्री इन्टरनेशनल स्कूल की श्रुति गुप्ता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। कुश्ती स्पर्धा में बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर विजेता, बालिका वर्ग में श्री जैन उमावि स्कूल विजेता रहा। बालक वर्ग में सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल के मोक्ष चतुर्वेदी एवं बालिका वर्ग में श्री जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की राधिका मौर्या सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। शरीर सौष्ठव स्पर्धा में श्री जैन उमावि. के विनोद कछवाह मिस्टर चेतना बने। शूटिंग स्पर्धा में सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल के आरिश खान को चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब दिया गया।
एथलेटिक्स के सबजुनियर बालक वर्ग में न्यु तैय्यबीया स्कूल विजेता एवं गुरू रामदास पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। न्यू तैय्यबीया के हुसैन कासम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। सबजुनियर बालिका वर्ग में गुरू तेग बहादुर एकेडमी विजेता एवं सीएम राईस विनोबा स्कूल उपविजेता रहा। गुरू तेग बहादुर अकादमी की अव्या जैन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। जूनियर बालक में विजेता सीएम राईस विनोबा स्कूल एवं उपविजेता गुरू तेग बहादुर एकेडमी रहे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल के अवसर राठौर एवं मॉर्निंग स्टार सीबीएसई स्कूल के विशाल चौधरी बने। जूनियर बालिका वर्ग में विजेता गुरू तेगबहादुर एकेडमी एवं उपविजेता सीएम राईस विनोबा स्कूल बने। नाहर ग्लोबल स्कूल की कनक राठौर, सीएम राईस विनोबा स्कूल की रैना भूरिया एवं अग्रवाल विद्या मंदिर की पूनम जादव सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई। सीनियर बालक वर्ग में गुजराती समाज उमावि. विजेता एवं उपविजेता अग्रवाल विद्या मंदिर बने। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गुजराती समाज अंग्रेजी मीडियम चेतन्य सोनगरा बने। सीनियर बालिका वर्ग में सांईश्री इन्टरनेशनल स्कूल विजेता एवं गुरू तेगबहादुर एकेडमी उपविजेता बना। गुरू तेग बहादुर एकेडमी की ओशनी सोलंकी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनी। टेबल टेनिस बालक वर्ग में सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल विजेता एवं श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी उपविजेता रहा। सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल के मृदुल पुरोहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल विजेता एवं श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी उपविजेता रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल की आयुषी गौड़ रही।
इसी प्रकार बेडमिंटन स्पर्धा में बालक जुनियर वर्ग में रेलवे स्कूल के मानस विजयवर्गीय, सीनियर वर्ग में सेंट स्टीफन्स स्कूल के दुर्गेश बैरागी, बालिका जुनियर वर्ग में एलिट ग्लोबल स्कूल प्रचीती गेरा एवं बालिका सीनियर वर्ग में मॉर्निंग स्टार स्कूल की रूचिका बौरासी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। टीम स्पर्धा में बालक जुनियर वर्ग में सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल विजेता, एलिट ग्लोबल स्कूल उपविजेता, बालक सीनियर वर्ग में सेंट स्टीफन्स हा.से. स्कूल विजेता एवं जैन पब्लिक स्कूल उपविजेता, बालिका जुनियर वर्ग में एलिट ग्लोबल स्कूल विजेता एवं सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल उपविजेता एवं बालिका सीनियर वर्ग में मॉर्निंग स्टार विजेता एवं श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी उपविजेता रहा। खेल चेतना मेला के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का खिताब सेंट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल ने अपने नाम किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ7 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ11 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी17 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ20 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ1 day ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!