Connect with us

RATLAM

राष्ट्रसंत ने बताया…कैसे दो भाई 40 साल तक साथ रह सकते हैं

Published

on

राष्ट्रसंत ने बताया…कैसे दो भाई 40 साल तक साथ रह सकते हैं

रतलाम। एक मिनट में जि़ंदगी नहीं बदलती, पर एक मिनट में सोचकर लिया गया फैसला पूरी जि़ंदगी बदल देता है। बड़ी सोच के साथ दो भाई 40 साल तक साथ रह सकते हैं वहीं छोटी सोच उन्हीं भाइयों को 40 मिनट में अलग कर सकती है। भाई के प्रति हमेशा बड़ी सोच रखिए, क्योंकि दुख-दर्द में वही आपका सबसे सच्चा मित्र साबित होगा। यह बात राष्ट्र-संत ललितप्रभ सागर महाराज ने धर्मसभा के दौरान कही।

किस्मत के भरोसे मत बैठे रहिए

राष्ट्रसंत ने कहा कि याद रखें, पैर में मोच और दिमाग में छोटी सोच आदमी को कभी आगे नहीं बढऩे देती। कदम हमेशा सम्हलकर रखिए और सोच हमेशा ऊंची। भाग्य हाथ की रेखाओं में नहीं अपितु व्यक्ति के पुरुषार्थ में छिपा है। इस दुनिया में नसीब तो उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं होते। हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है। मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत। केवल किस्मत के भरोसे मत बैठे रहिए, जीवन में योग्यताओं को हासिल कीजिए। किस्मत से कागज तो उड़ सकता है, पर पतंग तो काबिलियत से ही उड़ेगी।

लक्ष्य के साथ मेहनत कीजिएउन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए आत्मविश्वास जगाइए। खाली बोरी कभी खड़ी नहीं रह सकती और तकिये से कभी कील ठोकी नहीं जा सकती। जो लोग अपने हाथों का उपयोग हाथ पर हाथ रखने के लिए करते हैं, वे हमेशा खाली हाथ ही बैठे रहते हैं। भाग्य की रेखाएं चमकाने के लिए लक्ष्य के साथ मेहनत कीजिए, आप पाएंगे आपकी किस्मत केवल चार कदम दूर थी। उन्होंने कहा कि भाग्य को हरा-भरा रखने के लिए सदा सत्कर्म का पानी डालते रहिए। आखिर हरी घास तभी तक हरी रहेगी, जब तक उसे पानी मिलता रहेगा। जीवन में केवल लाभ ही मत कीजिए कभी उसे पलट कर लोगों का भला भी कीजिए।

मानसिकता को सुंदर बनाने के लिए मार्गदर्शन दियासंत प्रवर सकल जैन समाज की ओर से जैन स्थानक ताल में आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में श्रद्धालु भाई-बहनों को सकारात्मक सोचने की कला सिखाते हुए संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डॉ मुनि शांतिप्रिय सागरश्री ने मानसिकता को सुंदर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया। इससे पूर्व संतों के नगर आगमन पर सकल समाज की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। संतप्रवर 14 जनवरी को मंदसौर पहुचेंगे। जहां उनके दो दिन के प्रवचन आयोजित होंगे। जिसमें ताल और रिंगनोद के अनेक श्रद्धालु भाग लेंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!