Connect with us

झाबुआ

12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती पर युवा उत्सव के रूप मे जय बजरंग व्यायाम शाला मे मनाया गया

Published

on

स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर फुल माला के उपरांत राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील बाजपेयी द्वारा युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की मुख्य घटनाओ बारे मे जानकारी दी कार्यक्रम मे सभी युवाओ ने सहभागिता की बेटियों ने वेटलिफ्टिंग का अभ्यास किया 13 जनवरी से इंदौर मे हो रहे सम्भाग स्तरीय युनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग प्रतिस्पर्धा मे झाबुआ कालेज की ओर से बेटियां हिस्सा लेंगी जिनका प्रशिक्षण व्यायाम मे होता है जय बजरंग व्यायाम शाला मे सुशील पहलवान द्वारा वर्षो से विभिन्न खेलो मे निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिस कारण झाबुआ जिले से अनेक खेल प्रतिभा तेय्यार हुए है जो प्रदेश व् देश मे लगातार झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है व्यायाम शाला बोर्ड के सचिव चन्दन सिंग चन्देल ने बताया स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के शुभ अवसर पर जय बजरंग व्यायाम शाला संचालन समिति का पुनः दिवर्षीय गठन वरिष्ठ जनो की उपस्थिति मे किया युवा दिवस पर युवाओ को व्यायाम शाला की कमान सोपी गई व्यायाम शाला संचालन समिति अध्यक्ष राजीव शुक्ला सचिव राजेश बारिया कोषाध्यक्ष गुलाब सिंग गुंडिया व्यवस्था प्रमुख ललित जी शर्मा प्रेमा उस्ताद सहयोगी सदस्य उमेश मेडा तुषार त्रिपाठी नरेंद्र चौहान राकेश मेडा व्यवस्था सलाहकार प्रकाश चौहान पूर्व खेल जिला खेल अधिकारी होंगे उक्त समिति व्यायाम शाला के व्यवस्था योजना का लेखा जोखा व्यायाम शाला बोर्ड को प्रस्तुत करेंगे बैठक जय बजरंग व्यायाम शाला बोर्ड के पदाधिकारियों के निर्देशन मे की जायेगी कार्यक्रम उपरांत सभी खिलाडियों को व्यायाम शाला परिवार शक्ति युवामण्डल की ओर से प्रेमसिंग उस्ताद मंगिलाल माली राजीव शुक्ला गुलाब सिंह उमेश मेडा राकेश मेडा आदि खिलाडियों ने शुभकामना दी कार्यक्रम विशेष सहयोग तुषार त्रिपाठी राकेश चौहान अजय डामोर् चिराग भानपुरिया प्रियंका बारिया आदि खिलाडियों ने किया उक्त जानकारी चंदन सिंग व राजेश बारिया ने दी

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!