Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – मा . केंद्रीय मंत्री , सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार डॉ . वीरेंद्र कुमार द्वारा पर दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए  #एडिप_योजना के अन्तर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा कर किया गया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते केंद्रीय मंत्री ।
पत्रकारों से चर्चा करते केंद्रीय मंत्री ।
फोटो 2
कन्या पूजन करते केंद्रीय मंत्री ।

झाबुआ – मा . केंद्रीय मंत्री , सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार डॉ . वीरेंद्र कुमार द्वारा पर दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए  #एडिप_योजना के अन्तर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा कर एवं कन्या पूजन कर किया गया , सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगजन हेतु सहायक उपकरणों के वितरण का आयोजन हुआ ,  सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आज 14 जनवरी 2023 को  देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए 67 स्थानों मे सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन किया, जिसमें दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किये गए इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य पूरे देश में एक समावेशी समाज का निर्माण करना है जिसमें दिव्यांगजनों को तरक्की और विकास के लिए समान अवसर प्रदान किए जाते हैं जिससे वे समाज में एक सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें। इन शिविरों का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को), कानपुर, विभाग के अंतर्गत आने वाला एक सीपीएसई, नौ राष्ट्रीय संस्थानों, पूरे देश में फैले हुए क्षेत्रीय केंद्रों और क्षेत्रीय खंडों के समन्वय में किया जायेगा। सभी 67 शिविरों के आयोजन को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गया , मुख्य वितरण कार्यक्रम का केन्द्र 14 जनवरी 2023 को झाबुआ, मध्य प्रदेश के पोलीटेकनिक कॉलेज मे किया गया शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अधीन कार्यरत उपक्रम एलिम्को द्वारा जिला प्रशासन झाबुआ के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया  सहायक उपकरण के वितरण हेतु आयोजित यह शिविर झाबुआ का अब तक का सबसे बड़ा शिविर है , शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र कुमार, केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, श्री प्रेम सिंह पटेल, माननीय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्यान विभाग व पशुपालन मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर अन्य स्थानीय सांसद, जनप्रतिनिधि एवं अन्य महानुभाव भी उपस्थित रहे । ज्ञात हो, केन्द्र सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत 2692 दिव्यागजन  लाभार्थीयों को लगभग 2 करोड़ 79 लाख के 5231 सहायक उपकरणों हेतु झाबुआ में 05 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 एलिम्को द्वारा झाबुआ जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित परीक्षण शिविरों में चिन्हित किया गया था , इसमें कोई संदेह नहीं की सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं, समर्थ है, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है , 14 जनवरी 2023 को पोलीटेकनिक कॉलेज झाबुआ, मध्य प्रदेश में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में  वितरण शिविर में दिव्यांगजनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण का नाम एडिप, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल 87, ट्राईसाइकिल 959, फोल्डिगं व्हील चेयर 569, सी पी चेयर 13, बैसाखी 1388, वॉकिंगस्टीक 514, ब्रेलकिट 04, रोलेटर 16, बी.टी.ई (कान की मशीन) 356, एमएसआईडीकिट 214, स्मार्टकेन 101, स्मार्टफोन 8, सेलफोन 23, ब्रेल केन 12, एडिएल किट 269, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स 687, डेजी प्लेयर 11, इस समारोह में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, एलिम्को एवं जिला प्रशासन, झाबुआ के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थिरहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर12 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ14 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ16 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur2 days ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट2 days ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!