Connect with us

RATLAM

यात्रियों के काम की खबर : 2 ट्रेनों में स्थाई और 9 ट्रेनों में अस्थाई कोच बढ़ा रहा रेलवे, आसान होगी यात्रा

Published

on

रतलाम मंडल से शुरु होने वाली एक जोड़ी ट्रेन में अस्‍थाई रूप से तो वहीं, मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों स्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा शुरु होने जा रही है।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से शुरु होने वाली एक जोड़ी ट्रेन में अस्‍थाई रूप से तो वहीं, रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों स्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा शुरु होने जा रही है। ये सुविधा ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को देखते हुए उपलब्‍ध करवाई जा रही है। ऐसे में अगर आप संबंधित मार्गों से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा करने की तैयारी में हैं तो ये खबर आपके काम की है।

इन गाड़ियों में स्‍थाई कोच की सुविधा

– गाड़ी संख्‍या 20917 इंदौर पुरी एक्‍सप्रेस में 6 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक अस्थाई कोच लगाए जाएंगे।
– गाड़ी संख्‍या 20918 पुरी इंदौर एक्‍सप्रेस में 9 फरवरी 2023 से 3 मार्च 2023 तक स्‍लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्‍त कोच लगाए जाएंगे।

इन गाड़ियों में अस्‍थाई कोच की सुविधा

– गाड़ी संख्‍या 12227 मुंबई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्‍सप्रेस में 2 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 12228 इंदौर मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्‍सप्रेस में 3 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 12239 मुंबई सेंट्रल हिसार दुरंतो एक्‍सप्रेस में 5 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 12240 हिसार मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्‍सप्रेस में 7 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 22209 मुंबई सेंट्रल नई दिल्‍ली दुरंतो एक्‍सप्रेस में 3 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 22210 नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल दुरंतो एक्‍सप्रेस में 4 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस में 6 फरवरी 2023 से फर्स्‍ट एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद एक्‍सप्रेस में 11 फरवरी 2023 से फर्स्‍ट एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

 गाड़ी संख्‍या 20945 एकता नगर निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस में 8 फरवरी 2023 से फर्स्‍ट एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 20946 निजामुद्दीन एकता नगर एक्‍सप्रेस में 7 फरवरी 2023 से फर्स्‍ट एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 19333 इंदौर बीकानेर एक्‍सप्रेस में 4 फरवरी 2023 से एक थर्ड एसी एवं एक स्‍लीपर श्रेणी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 19334 बीकानेर इंदौर एक्‍सप्रेस में 5 फरवरी 2023 से एक थर्ड एसी एवं एक स्‍लीपर श्रेणी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 19320 इंदौर वेरावल एक्‍सप्रेस में 7 फरवरी 2023 से एक थर्ड एसी और एक स्‍लीपर श्रेणी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 19319 वेरावल इंदौर एक्‍सप्रेस में 8 फरवरी 2023 से एक थर्ड एसी और एक स्‍लीपर श्रेणी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 22933 बांद्रा टर्मिनस जयपुर एक्‍सप्रेस में 6 मार्च 2023 से एक फर्स्‍ट एसी कम थर्ड एसी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 22934 जयपुर बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 7 मार्च 2023 से एक फर्स्‍ट एसी कम थर्ड एसी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

गाड़ी संख्‍या 20941 बांद्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 3 मार्च 2023 से फर्स्‍ट एसी कम थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 20942 गाजीपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 5 मार्च 2023 से फर्स्‍ट एसी कम थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!