Connect with us

RATLAM

महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज सांसद के आतिथ्य में अस्पताल में की सेवा

Published

on

महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार

अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज

सांसद के आतिथ्य में अस्पताल में की सेवा

रतलाम। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में रतलाम का स्थापना दिवस बसंत पंचमी गौरव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव के अंतिम दिन 28 जनवरी शनिवार को महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में हास्य और वीर रस के कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।समिति द्वारा रतलाम स्थापना दिवस बसंत पंचमी चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को सांसद गुमानसिंह डामोर, महापौर प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में बाल चिकित्सालय व एमसीएच में मरीजों के बीच पहुंचकर सेवा की। मरीजों को फल, बिस्किट, दूध का वितरण किया। इस दौरान पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा, मोहनलाल धभाई, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, राजेन्द्र पाटीदार, गोपाल शर्मा, आदित्य डागा, गौरव त्रिपाठी, राजेन्द्र अग्रवाल, रमेश पांचाल, सुनील ललवानी, संदीप पिपाड़ा आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने बताया कि 28 जनवरी की रात 8 बजे शहर के धानमंडी स्थित रानीजी मंदिर के चौराहे पर महाराजा अलंकरण सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

महाराजा रतनसिंह अलंकरण से यह होंगे सम्मानित

समाज सेवा, खेल सहित अन्य गतिविधियों में रतलाम का नाम रोशन करने वाली हस्तियों को महाराजा रतनसिंह अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें प्रमुख रूप से पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ लीला जोशी, स्वर्गीय महेंद्र गादिया मरणोपरांत सम्मान, गोविंद काकानी, संदीप व्यास, ओमप्रकाश त्रिवेदी, दिनेश वाघेला, अब्दुल सलाम खोकर, दीपेश पाठक, शैलेंद्र गोठवाल, अब्दुल कादिर, जीव मैत्री परिवार, प्रतिज्ञा शर्मा, अनुराग चौरसिया दंपत्ति, भूमिका कल्याणे को सम्मानित किया जाएगा।

यह कवि अपनी रचनाएं करेंगे पेश

सत्यनारायण सत्तन (इंदौर) हास्य सम्राट, योगेंद्र शर्मा (भीलवाड़ा) वीर रस, जानी बैरागी (धार) हास्य रस, अशोक चारण (जयपुर) वीर रस, कवियत्री डॉ भुवन मोहिनी (उदयपुर) श्रृंगार रस, अमन अक्षर (इंदौर) गीतकार, मुन्ना बैटरी (मंदसौर) हास्य रस, धमचक मुलथानी (रतलाम) हास्य रस अपनी प्रस्तुति देंगे। समिति सदस्यों ने शहर की जनता से सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!