Connect with us

RATLAM

रतलाम में कोल्ड डे:रात के बाद दिन का तापमान भी गिरा, दिन भर सर्द हवाओं से ठिठुरते रहे लोग

Published

on

रतलाम में कोल्ड डे:रात के बाद दिन का तापमान भी गिरा, दिन भर सर्द हवाओं से ठिठुरते रहे लोग

रतलाम~~रतलाम में आज दिन के तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सर्द हवाओं से दिन का तापमान गिरकर 23 डिग्री के नीचे पहुंच गया। बीती रात रतलाम में तापमान 9 डिग्री से नीचे रह गया। वहीं, अब दिन का तापमान भी 2 डिग्री गिरकर 23 डिग्री से नीचे आ गया। घने कोहरे की वजह से दिन भर धूप नहीं निकलने से लोगों को ठिठुरन महसूस होती रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट होने की संभावना है। शीतलहर को देखते हुए हैं रतलाम कलेक्टर ने शासकीय आंगनबाड़ियों और सभी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं की छुट्टी घोषित की है। यह आदेश 2 दिनों के लिए जारी किया गया है।

दरअसल रतलाम में शीतलहर का दौर एक बार फिर लौटा है। जहां रात के साथ ही दिन में भी कोल्ड अटैक देखने को मिल रहा है। कोल्ड अटैक से दिन भर आम लोगों को ठिठुरन का अहसास होता रहा । दिन के समय में लोग धूप का इंतजार करते रहे। शीतलहर को देखते हुए रतलाम कलेक्टर ने नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं को सुबह 10:30 बजे से पहले नहीं लगाने के आदेश जारी किए थे। वही आंगनबाड़ियों और प्री प्राइमरी कक्षाओं में भी अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, कोहरे और शीतलहर की वजह से मटर,आलू, चना और मसूर जैसी फसलों में नुकसान होने की भी आशंका है। कृषि वैज्ञानिकों ने फसलों को पाले से बचाने के लिए सिंचाई करने और मेढ पर धुंआ करने की सलाह दी है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!