भारत पर्व में बिखरे देशभक्ति के रंग
रतलाम 27 जनवरी 2023/ गणतंत्र दिवस की संध्या पर रतलाम में कालिका माता परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर जिला प्रशासन द्वारा भारत पर्व का आयोजन किया गया। भारत पर्व में आए कलाकारों द्वारा अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से देशभक्ति के रंग बिखेरे गए। मालवी एवं स्थानीय लोक नृत्यों, गीतों के माध्यम से लोक संस्कृति की छटा बिखेरी गई। इस अवसर पर विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने कलाकारों का सम्मान, अभिनन्दन किया।
भोपाल से आए श्री तारिक अंसारी एवं उनके दल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। उज्जैन के श्री हरेश्वर पोद्दार एवं उनके दल द्वारा मालवी लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में श्री तारिक अंसारी एवं उनके कलाकार दल ने देशभक्ति पर आधारित गीतों को प्रस्तुत कर समा बांध दिया, श्रोता झूम उठे। एक के बाद एक बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति कलाकारों ने दी। कार्यक्रम में लगभग 2 घंटे तक देश भक्ति पर आधारित गीतों की लगातार प्रस्तुति देकर कलाकारों ने श्रोताओं की दाद बटोरी।
श्री हरेश्वर पोद्दार एवं उनके दल ने मालवी लोक नृत्यो की रंगारंग प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक रंग बिखेरे। दर्शक नृत्यों की बारीकियों एवं उनके घटकों से बखूबी अवगत हुए, भावविभोर होकर लोक नृत्य प्रस्तुतियों को निहारा गया। ठंड के मौसम के बावजूद कलाकारों के परफार्म को दर्शकों ने लगातार अपने स्थान पर बैठकर देखा, सुना, निहारा और सराहा।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अनुराग सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री राजेश धनोतिया, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी.के. गोगादे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, परियोजना अधिकारी श्रीमती चेतना गेहलोत, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक, सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश श्री जी.एल. वर्मा, जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य, स्टेनो श्री इरफान खान, एसएलआर श्री रमेश सिसोदिया, निगम उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, प्रबंधक लोक सेवा श्री अंकित बघेल, एपीसी श्री राजेश झा आदि उपस्थित थे।
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी को सराहा गया
लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व आयोजन के दौरान कालिका माता परिसर में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित विकास प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया।
विकास प्रदर्शनी में शासन की विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों जैसे पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर, लाडली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री आवास योजना, रानी दुर्गावती एवं शंकर शाह पुरस्कार, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना आदि योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई थी। दर्शकों ने योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाने की बात कही।